Chhindwara News: युवाओं को झांसा देकर २१ टै्रक्टर फायनेंस कराने वाले आरोपी गिरफ्तार, चार टै्रक्टर जब्त, बाकी टै्रक्टर की तलाश जारी

युवाओं को झांसा देकर २१ टै्रक्टर फायनेंस कराने वाले आरोपी गिरफ्तार, चार टै्रक्टर जब्त, बाकी टै्रक्टर की तलाश जारी
  • युवाओं को झांसा देकर २१ टै्रक्टर फायनेंस कराने वाले आरोपी गिरफ्तार
  • चार टै्रक्टर जब्त, बाकी टै्रक्टर की तलाश जारी
  • दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार टै्रक्टर किए जब्त

Chhindwara News: जिले के ग्रामीण अंचल के युवाओं को झांसा देकर उनके नाम पर टै्रक्टर फायनेंस कराने व टै्रक्टर हथियाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ४ टै्रक्टर जब्त किए हैं।

एसपी सुंदर सिंह कनेश व एएसपी नीरज सोनी ने मामले का खुलासा कर बताया कि महाराष्ट्र की डामर फैक्ट्री में ट्रैक्टर लगाकर प्रतिमाह १० हजार रुपए और ट्रैक्टर की किश्त भी चुकाने का झांसा देकर पांढुर्ना जिले के युवाओं से ठगी करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के अकोला निवासी अश्विन रूपलाल घोरपड़े, अमरावती के काजिम पिता युसूफ शाह और जावेन पिता लतीफ खान के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी अश्विन व काजिम को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने चार टै्रक्टर जब्त किए गए हैं।

ऐसे बनाया था युवाओं को शिकार

डामर फैक्ट्री में टै्रक्टर किराए पर चलाने का झांसा देकर पांढुर्ना जिले के ग्रामीण अंचलों के युवाओं को 21 ट्रैक्टर फायनेंस कराए गए थे। १० हजार रुपए प्रतिमाह देने और किश्त भी जमा करने का वादा किया गया था। कुछ महीनों से जब किश्त जमा होना बंद हो गई और महीने का किराया भी आना बंद हो गया तब पीडि़तों ने पुलिस को शिकायत की थी।

टीम गठित कर बाकी टै्रक्टर की तलाश

एसपी ने पांढुर्ना एसडीओपी ब्रजेश भार्गव व टीआई अजय मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित की है। जो कि बाकी के टैक्टर और सह आरोपियों की तलाश कर रही है।

Created On :   22 Jan 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story