- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खूनाझिर खुर्द में मंगलवार शाम 4 बजे...
Chhindwara News: खूनाझिर खुर्द में मंगलवार शाम 4 बजे हुआ हादसा, गहरीकरण के दौरान धंस गया था कुंआ
- खूनाझिर खुर्द में मंगलवार शाम 4 बजे हुआ हादसा
- गहरीकरण के दौरान धंस गया था कुंआ
- मलबे में दबे तीन लोग
Chhindwara News: 30 फीट गहरे कुंए के अंदर मलबे और पत्थरों के बीच तीन जिंदगियां मंगलवार शाम 4 बजे से दबी हुई है। रात 11 बजे तक एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाकर एक महिला सहित दो युवकों को निकालने में जुटी रही। घटना स्थल के पास िजला प्रशासन ने भी इन मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के लिए एंबुलेंस तैनात कर रखी है। मौजूद लोग इनकी सलामती के लिए मिन्नते कर रहे हैं।
मलबे के अंदर से आती रही आवाजें... पत्थर हटाओ जल्दी बाहर निकालो
हादसे के बाद करीब चार घंटे तक मलबा और पत्थरों के बीच दबी महिला और दोनों युवक मदद के लिए चिल्लाते रहे। पत्थर निकालो जल्द बाहर निकालो। बचाव दल इन्हें हौसला देता रहा। पानी भी पहुंचाया गया। अंधेरा होने और ठंड बढऩे के बाद मजदूरों की आवाज भी भारी होने लगी थी। बचाव दल इन्हें लगातार हौसला देता रहा।
एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद एसपी अजय पांडे, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम करीब चार घंटे तक मजदूरों को निकालने का प्रयास करती रही। मिट्टी की खिसलन बढऩे के कारण रात ८ बजे करीब एनडीआरएफ के ३० सदस्यीय दल ने मोर्चा संभाला।
जब अचानक धंस गया कुंआ, तीन बच निकले, मां बेटा सहित तीन अंदर फंस गए थे
खूनाझिर कला निवासी ऐशराव मेहरा (50) ने भोपाल की टीम को कुंआ गहरा करने काम दिया था। दो दिन से कुंआ गहरीकरण का काम 6 मजदूरों की टीम कर रही थी। दोपहर 4 बजे करीब आसपास की मिट्टी धंसने लगी। तीन मजदूर बाहर निकल आए, लेकिन बुदनी निवासी शहजादी खान पति नन्हे खान (50), उसका बेटा राशिद पिता नन्हे खान (18) और बहन का बेटा बाशिद पिता कल्लू खान (18) मलबे में फंस गए। महिला पत्थरों के नीचे फंस गई, दोनों युवक मलबे में धंसे रहे।
एडवांस सपोर्ट की एम्बुलेंस मौके पर रही मौजूद
सीएमएचओ एनके शास्त्री अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। एडवांस सपोर्ट से 5 लेस एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम पूरी मौके पर मौजूद रही।
Created On :   15 Jan 2025 3:22 PM IST