Chhindwara News: आवारा कुत्तों का आतंक, दो माह में ४४२ लोगों को किया जख्मी, सबसे अधिक हमले बच्चों पर किए, लगातार बढ़ रहे हमले

आवारा कुत्तों का आतंक, दो माह में ४४२ लोगों को किया जख्मी, सबसे अधिक हमले बच्चों पर किए, लगातार बढ़ रहे हमले
  • आवारा कुत्तों का आतंक, दो माह में ४४२ लोगों को किया जख्मी
  • सबसे अधिक हमले बच्चों पर किए, लगातार बढ़ रहे हमले

Chhindwara News: शहर की सडक़ों पर आवारा कुत्तों का जमघट मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों तक जमा रहता है। आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला करने के साथ चलते वाहनों पर भी झपटते हैं। नगर निगम की अनदेखी से सडक़ों पर चलना खतरों से कम नहीं है। आवारा कुत्तों के झुंड जनवरी और फरवरी माह में ४४२ लोगों पर हमला कर चुके है। यह आंकड़े जिला अस्पताल पहुंचने वाले घायलों के है।

आवारा कुत्तों ने सबसे अधिक छोटे बच्चों पर हमला किया है। गुरुवार को चौरई में तीन वर्षीय मो.अबू पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। बच्चा अभी भी जिला अस्पताल में इलाजरत है। दूसरी घटना त्रिलोकीनगर की है। यहां एक युवक पर आवारा कुत्ते झूम गए थे। घायल ने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया है। शहर के नागपुर रोड, परासिया रोड और सिवनी रोड पर दिन भर आवारा कुत्तों का झुंड सडक़ों पर मंडराता रहता है। चलते वाहनों पर आवारा कुत्तों के झपटने से भी लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कॉलोनियों में बच्चे सडक़ पर अकेले निकलने से घबराते हैं।

जिला अस्पताल में एआरवी के १५०० डोज उपलब्ध-

कुत्ते के काटने पर हर पेशेंट को एआरवी (एंटी रेवीज वैक्सिन) के चार डोज लगाए जाते है। पेशेंट को पहले, तीसरे, सातवें और १४ वें दिन इंजेक्शन लगाए जाते है। जनवरी और फरवरी माह में ८०० से अधिक डोज मरीजों को लगाए गए। अभी जिला अस्पताल के औषधि कक्ष में एआरवी के १५०० डोज उपलब्ध है।

दो माह में आवारा कुत्तों के हमले-

हमलावर घायल

कुत्ते ४४२

बंदर १४

बिल्ली २३

(नोट: जनवरी और फरवरी माह के आंकड़े)

इन इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक...

- गुलाबरा, शक्तिनगर, देवरे कॉलोनी, चौकसे कॉलोनी, पंचशील नगर।

- षष्ठीमाता मंदिर से परासिया नाके तक।

- लालबाग से रामबाग व पीजी कॉलेज रोड तक।

- विशु नगर, मेडिकल कॉलेज के आसपास के इलाकों में ज्यादा आतंक।

- नागपुर नाका, विवेकानंद कॉलोनी, चंदनगांव तक।

- सोनपुर रोड पर मल्टी तक कॉलोनियों के भीतर तक।

Created On :   1 March 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story