- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सागर रेल लाइन की मिले स्वीकृति,...
Chhindwara News: सागर रेल लाइन की मिले स्वीकृति, दोहरीकरण रेल लाइन की रहेगी आस
- सागर रेल लाइन की मिले स्वीकृति
- दोहरीकरण रेल लाइन की रहेगी आस
- पिछले रेल बजट से लगातार छिंदवाड़ा के खाली हाथ
- जिले वासियों की डिमांड
Chhindwara News: रेल सुविधाओं में छिंदवाड़ा की बात करे तो लंबी लिस्ट है। रेल बजट में इन मांगों के लिए स्वीकृति और बजट मिलता है तो जिले में रेल सुविधाएं बढ़ेगी। पिछले रेल बजट में भी छिंदवाड़ा को बहुत आस थी लेकिन हाथ खाली रह गए थे। ऐसे में एक बार फिर इस साल का रेल बजट जारी हो रहा है जिसमें जिले को लबे समय से चली आ रही छिंदवाड़ा सागर रेल लाइन की स्वीकृति, नई रेल लाइन दोहरीकरण की डिमांड रहेगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार का वित्तीय वर्ष २०२५-२६ का बजट एक फरवरी को पेश हो रहा है। जिसमें छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले वासियों की अपेक्षाएं है।
रेल सुविधाओं में यह जरुरी
- मुख्य रूप से छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर- सागर रेलवे लाइन की स्वीकृति की मांग उठ रही है। दरअसल इस रेल लाइन के लिए सर्वे हो चुका था जिसमें तकनीकी समस्या आने के कारण इसका दोबारा सर्वे कराए जाने की बात सामने आई थी। ऐसे में इस रेल बजट में इस रेल लाइन की स्वीकृति मिलती है तो अच्छा होगा।
- छिंदवाड़ा से नैनपुर और छिंदवाड़ा से नागपुर तक नई रेल लाइन बिछाई गई है। यहां पर रेल लाइन दोहरीकरण की मांग उठ रही है।
- पांढुर्ना से दादाधाम एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से मुंबइ हैदराबाद एक्सप्रेस की मांग भी उठती आ रही है।
- अमृत भारत स्टेश्र येाजना में वैसे तो जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में काम चल रहा है इसके अलावा अन्य स्टेशनों की भी स्वीकृति मिलती है तो अच्छा हेागा।
इनका कहना है
- रेल सुविधाओं के लिए समय-समय पर मांग उठाई जाती रही है। रेल बजट में सबसे महत्वपूर्ण सागर छिंदवाड़ा रेल लाइन सर्वे के लिए बात हो चुकी है इसकी स्वीकृति मिल जाती है तो बेहतर होगा। इसके अलावा पीट लाइन की मांग हमेशा से उठाई जा रही है छिंदवाड़ा में इसके लिए व्यवस्थाएं है यदि ऐसा होता है तो लंबी दूरी की ट्रेन आसान होगी।
- सत्येन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
- छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा जरूरत दोहरी रेल लाइन की है यदि इसे स्वीकृत किया जाता है तो लंबी दूरी की ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो जाएगा और छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं बढ़ेगी। इसके अलावा लंबे समय से चली आ रही सागर-छिंदवाड़ा रेल लाइन की डिमांड है।
- ए.के.जैन, सदस्य, रेल विकास मंच
Created On :   1 Feb 2025 4:05 PM IST