Chhindwara News: सड़क हादसे में आरआई ने तोड़ा दम, जहर पीकर युवक ने दी जान, देहात थाना क्षेत्र के मोठार और अमरवाड़ा का मामला

सड़क हादसे में आरआई ने तोड़ा दम, जहर पीकर युवक ने दी जान, देहात थाना क्षेत्र के मोठार और अमरवाड़ा का मामला
  • सड़क हादसे में आरआई ने तोड़ा दम, जहर पीकर युवक ने दी जान
  • देहात थाना क्षेत्र के मोठार और अमरवाड़ा का मामला

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मोठार के समीप रविवार शाम दो दुपहिया वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार परासिया के आरआई समेत दो लोगों को चोट आई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सकों ने आरआई को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना अमरवाड़ा के ग्राम छुई की हैै। यहां एक युवक ने शनिवार को जहर का सेवन कर लिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दुर्घटना में राजस्व निरीक्षक की मौत-

परासिया राजस्व विभाग में पदस्थ राजस्व निरीक्षक गुलाबरा निवासी श्री प्रसाद पिता शोभाराम ठाकरे रविवार को शिवपुरी से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। मोठार के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य दुपहिया से जा टकराई। हादसे में गंभीर रुप से घायल श्रीप्रसाद ठाकरे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परासिया तहसीलदार भी मौके पर पहुंची थी।

जहर के सेवन से युवक की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम छुई निवासी ३० वर्षीय दीपक पिता छिदामी वर्मा ने शनिवार को जहर पी लिया था। अमरवाड़ा से प्राथमिक इलाज के बाद दीपक को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम को दीपक की मौत हो गई। दीपक पेट की बीमारी से पीडि़त था। संभवत: इसी से परेशान होकर उसने जहर पिया था, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   20 Jan 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story