Chhindwara News: निजी एम्बुलेंस चालक ने महिला एमटीएस से की अभद्रता, 108 एम्बुलेंस में पदस्थ महिला स्टाफ ने की शिकायत

निजी एम्बुलेंस चालक ने महिला एमटीएस से की अभद्रता, 108 एम्बुलेंस में पदस्थ महिला स्टाफ ने की शिकायत
  • निजी एम्बुलेंस चालक ने महिला एमटीएस से की अभद्रता
  • 108 एम्बुलेंस में पदस्थ महिला स्टाफ ने की शिकायत

Chhindwara News: निजी अस्पतालों के एजेंट के रूप में काम करने वाले निजी एम्बुलेंस चालक जिला अस्पताल में आतंक मचा रहे है। रविवार को १०८ एम्बुलेंस की महिला एमटीएस से निजी एम्बुलेंस के चालक ने अभद्रता की। महिला एमटीएस ने कोतवाली थाने में अभद्रता करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत की है।

बताया जा रहा है कि रविवार को जिला अस्पताल से एक पेशेंट को १०८ एम्बुलेंस की मदद से नागपुर रेफर किया जा रहा था। इस दौरान निजी एम्बुलेंस के चालक राज डेहरिया ने १०८ एम्बुलेंस में पदस्थ एमटीएस और पायलेट से अभद्रता की। दरअसल निजी एम्बुलेंस चालक उक्त मरीज को अपनी गाड़ी में नागपुर ले जाना चाहता था। इसी बात पर उसने एम्बुलेंस की महिला स्टाफ से अभद्रता की है। इस मामले की शिकायत एमटीएस प्रतिमा विश्वकर्मा और १०८ एम्बुलेंस के जिला अधिकारी प्रभजोत ङ्क्षसह ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। इस मामले में टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि शिकायत के आधार पर एम्बुलेंस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -चौरई कांड का खुलासा, चावल व्यापारी ने दी थी पत्रकार की हत्या की सुपारी, चार आरोपी गिरफ्तार

Created On :   1 Oct 2024 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story