- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस ने पकड़े तस्कर, दस गौवंश कराए...
Chhindwara News: पुलिस ने पकड़े तस्कर, दस गौवंश कराए मुक्त

- पुलिस ने पकड़े तस्कर
- दस गौवंश कराए मुक्त
Chhindwara News: माहुलझिर पुलिस ने शनिवार रात ग्राम ऑडिटोरिया के समीप पैदल रास्ते से गौवंश तस्करी कर रहे चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों के पास से दस गौवंश जब्त किए गए है। सभी गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना ग्राम आडीटोरिया के समीप पुरानी गिट्टी क्रेशर से लगे जंगल के रास्ते गौवंश तस्करी कर रहे चार तस्करों को पकड़ा गया है। मौके से सिवनी के टपरा मोहल्ला निवासी सदीर खान, जनता नगर निवासी नईम खान, सिवनी बम्हनी निवासी मोसीन खान और यूपी के सहारनपुर निवासी निसार अहमद को पकड़ा गया है। चारों तस्कर दस गौवंश की तस्करी कर रहे है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धारा 4/9, 6/9,10, बीएनएस की धारा ३ (५) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   17 Feb 2025 5:56 PM IST