Chhindwara News: फर्जीवाड़े का खुलासा, किराए पर लेकर बेच दिए ट्रैक्टर-ट्राली, दो थानों की पुलिस ने जब्त किए १३ वाहन

फर्जीवाड़े का खुलासा, किराए पर लेकर बेच दिए ट्रैक्टर-ट्राली, दो थानों की पुलिस ने जब्त किए १३ वाहन
  • फर्जीवाड़े का खुलासा किराए पर लेकर बेच दिए ट्रैक्टर-ट्राली
  • दो थानों की पुलिस ने जब्त किए १३ वाहन
  • लावाघोघरी और जुन्नारदेव थाना क्षेत्र का मामला

Chhindwara News: जिले के लावाघोघरी और जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से ट्रैक्टर-ट्राली किराए पर लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़े का खुलासा कर आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ७० लाख रुपए कीमत के १३ ट्रैक्टर जब्त किए है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने वालों को भी आरोपी बनाया है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीती ४ सितम्बर को ९ प्रार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजा डेहरिया, संतराम विश्वकर्मा, जितेन्द्र भावरकर और मोहित मालवी ने एग्रीमेंट कर ३० हजार रुपए में ट्रैक्टर-ट्राली किराए पर ली थी। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्राली के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए है। इसी तरह की शिकायत ८ अगस्त को लावाघोघरी थाने में आई थी। यहां ४ आवेदकों ने शिकायत की थी कि मोहित मालवी, जागेश्वर विश्वकर्मा, जितेन्द्र भावरकर और विजय सिंह ने किराए पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए है। लावाघोघरी और जुन्नारदेव थाने में इन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने मोहित मालवी, जागेश्वर विश्वकर्मा और विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर १३ ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की है।

यह भी पढ़े -पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, फिर सराफा व्यापारी को बताया तुम्हारे यहां चोरी हुई, चोरी के गहने बैंक में रखकर लिया लोन

ट्रैक्टर खरीदने वालों पर भी एफआईआर दर्ज-

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने वाले गुमगांव निवासी श्रवण कुमार, अभिषेक वर्मा, स्वामी वर्मा और जमुनिया निवासी हरजीत सिंह को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जुन्नारदेव निवासी मोहित मालवी, लावाघोघरी के गुगरेल निवासी जागेश्वर विश्वकर्मा, गांगीवाड़ा निवासी विजय किसन बघेल को गिरफ्तार किया है। इसी तरह के एक फर्जीवाड़े के मामले में इंदौर पुलिस ने राजा डेहरिया और जितेन्द्र भावरकर की गिरफ्तारी की है। दोनों आरोपी इंदौर जेल में है। मनियाखापा निवासी संतराम विश्वकर्मा फरार है।

यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता पर २३ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पैसा डबल करने दिया था झांसा, एक साल से चल रही जांच पर हुई एफआईआर

मामले का खुलासा करने वाली टीम-

जुन्नारदेव टीआई राकेश बघेल, लावाघोघरी टीआई खेमचंद पटले, एसआई संजय सोनवासी, मिथुन ओसारी, मुकेश डोंगरे, एएसआई मंगलेश्वर सिंह परिहार, बिसन सिंह रघुवंशी, आरक्षक पूरन, संदीप झरबडे, योगेश जांगले, अमित सिडाम, साइबर से नितिन सिंह, आदित्य सिंह शामिल है।

यह भी पढ़े -पुलिस का एक्शन यौन अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, तीन दिन में 375 पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 1883अपराधियों को चिन्हित कर ट्रैक कर रही पुलिस

Created On :   3 Oct 2024 5:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story