Chhindwara News: पिकअप और बाइक भिड़ंत में एक मृत, जहर के सेवन से अधेड़ की मौत, हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी और चांद के कुंभपानी की घटना

पिकअप और बाइक भिड़ंत में एक मृत, जहर के सेवन से अधेड़ की मौत, हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी और चांद के कुंभपानी की घटना
  • पिकअप और बाइक भिड़ंत में एक मृत
  • जहर के सेवन से अधेड़ की मौत
  • हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी और चांद के कुंभपानी की घटना

Chhindwara News: हर्रई थाना क्षेत्र के जुंगावानी के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। अमरवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी घटना चांद के ग्राम कुंभपानी की है। यहां एक अधेड़ ने जहर पी लिया था। इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -९० लाख की ठगी, साध्वी के भाई की लग्जरी कार जब्त, चौरई थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है ठगी का मामला

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत-

अस्पताल चौकी में पदस्थ एएसआई राजकुमार सनोडिया ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम गाडरवाड़ा निवासी ३५ वर्षीय गोपाल पिता सुम्मी यादव और रामाधार यादव रविवार को साप्ताहिक बाजार कर घर लौट रहे थे। जुंगावानी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई थी। घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में गोपाल की मौत हो गई। रामाधार का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े -संयुक्त टीम ने मॉल और मिठाई दुकानों में दी दबिश, टीम ने जब्त किए मिठाइयों के सैंपल

जहर पीकर अधेड़ ने दी जान-

चांद थाना के ग्राम कुंभपानी निवासी ५५ वर्षीय विसन पिता कोरू कवरेती ने २५ अक्टूबर को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे बिछुआ अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद विसन को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात विसन की मौत हो गई।

यह भी पढ़े -संयुक्त टीम ने मॉल और मिठाई दुकानों में दी दबिश, टीम ने जब्त किए मिठाइयों के सैंपल

Created On :   29 Oct 2024 6:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story