- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नागपुर ने छिंदवाड़ा को हराकर फाइनल...
Chhindwara News: नागपुर ने छिंदवाड़ा को हराकर फाइनल में तो दिल्ली ने गुड़गांव को पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई
- नागपुर ने छिंदवाड़ा को हराकर फाइनल में
- दिल्ली ने गुड़गांव को पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई
Chhindwara News: इंदिरा प्रियदर्शिनमी मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में चल रही टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच कोहिनूर क्लब नागपुर ने सतपुड़ा टाइगर्स को हराकर सेमी फाइनल में जगह सुनिश्चित की। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने गुडग़ांव को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। प्रतियोगिता के सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुडा टाइगर्स छिंदवाड़ा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जिसमें 31 रन शैलेश करमरकर व 27 रन मनीष बंदेवार ने बनाये। कोहिनूर क्लब नागपुर के गेंदबाज दिलीप, रूपेश व किशोर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। 138 रनों के लक्ष्य को कोहिनूर क्लब नागपुर ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नागपुर के बल्लेबाज ऋषि चौरसिया ने ४९ व अभिजीत ने ४० रनों का योगदान दिया। सतपुड़ा टाइगर्स के गेंदबाज राजेन्द्र चौहान ने ३ विकेट प्राप्त किए। वहीं दूसरा मैच स्काई हाई गुडग़ांव व एसएस क्लब दिल्ली के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई हाई गुडग़ांव ने 16.5 ओवर में 10 विकेट पर 138 रन बनाए। जिसमें दीपांशु शेखर ने ४३ व सत्यजीत राउत ने ३१ रनों का योगदान दिया। एसएस क्लब दिल्ली के गेंदबाज सोमवीर देशवार ने 5 विकेट लेकर गुडग़ांव की कमर तोड़ दी। १३९ रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 19 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया। जिसमें बल्लेबाज कुलदीप गोदरा ने सर्वाधिक ३० रनों का योगदान दिया। गुडग़ांव के गेंदबाज तनवीर अहमद ने ३ विकेट प्राप्त किए। दिल्ली ने एक ओवर शेष रहते एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
आज के मैच:
टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल में सुबह ८.३० बजे से सर्कुलर छिंदवाड़ा व साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर १२ बजे से दादा सांई बोरवेल सिवनी बॉयज सिवनी एवं एमएस क्लब दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।
Created On :   15 Jan 2025 3:12 PM IST