- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नागपुर के युवक की हत्या के आरोपियों...
Chhindwara News: नागपुर के युवक की हत्या के आरोपियों को उम्र कैद

- नागपुर के एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला
- नागपुर के युवक की हत्या के आरोपियों को उम्र कैद
Chhindwara News: नागपुर के एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला २०१८ में सामने आया था। छिंदवाड़ा के युवकों ने उधारी के रुपए के विवाद में व्यापारी की हत्या कर दी थी। हत्याकांड के आरोपियों को लोधीखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। सौंसर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपियों को दोषी करार दिया है। न्यायाधीश ने आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। हत्याकांड की विवेचना टीआई जीएस उईके द्वारा की गई थी।
अभियोजन अधिकारी संदीप मेश्राम ने बताया कि पातालेश्वर निवासी शिवा पिता रामजी त्रिपाठी और नागपुर के सतरंजीपुरा निवासी अतुल आवलापानी साथ में प्रापर्टी का काम करते थे। कुछ समय बाद शिवा ने अतुल के साथ सट्टे का काम शुरू कर दिया था। इस दौरान शिवा ने तीस लाख रुपए अतुल से उधार लिए थे और सारी रकम सट्टे में गंवा दी थी। जब अतुल ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी शिवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था। १८ जनवरी २०१८ को शिवा ने अपने साथी आदित्य सराठे, संदीप विश्वकर्मा और अरविंद उईके के साथ नागपुर पहुंचा था। जहां से अतुल को साथ लेकर वे सौंसर के ढोढयाबोरगांव और छीतापार के जंगल पहुंचे थे। जहां उन्होंने अतुल की हत्या कर दी थी। सौंसर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है। हत्या, हत्या के षडय़ंत्र और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
Created On :   13 March 2025 5:22 PM IST