Chhindwara News: जमीन के बदले जमीन दी जाए, दूर नहीं मैनीखापा में बसाएं

जमीन के बदले जमीन दी जाए, दूर नहीं मैनीखापा में बसाएं
  • जमीन के बदले जमीन दी जाए
  • दूर नहीं मैनीखापा में बसाएं

Chhindwara News: छिंदवाड़ा इरीगेशन काम्प्लेक्स के तहत कन्हान नदी पर प्रस्तावित संगम टू बांध से प्रभावित हो रहे ग्राम कोहटमाल के किसानों का कहना है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन दी जाए। पुनर्वास दूर न हो, उन्हें मैनीखापा के पास बसाया जाए। प्रभावित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बांध के निर्माण से उन्हें आपत्ति नहीं है, बल्कि उन्हें प्रति हेक्टेयर 60 लाख रुपए की दर से मुआवजा सहित उनकी मांग के अनुरूप सुविधाएं दी जाएं। दरअसल शनिवार को एसडीएम सुधीर जैन कोहटमाल पहुंचे थे। अपनी टीम के साथ उन्होंने यहां शिविर लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मौके पर ही उन्होंने 23 फौती नामांतरण के प्रकरण सुलझाए, आधार कार्ड अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र बनाने और नाम दुरूस्ती का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने बांध के डूब से प्रभावित हो रहे किसानों की समस्याएं भी सुनीं।

ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें मैनीखापा के पास बसाया जाए। जल संसाधन विभाग उनका पुनर्वास उमरेठ तहसील के डोमरी और अपतरा में करने वाला है। डोंगरी में पुनर्वास के लिए 79 हेक्टेयर और अपतरा में 21 हेक्टेयर जमीन उसे आवंटित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान उन्हें दूर पड़ेगा। ग्रामीणों ने जमीन के बदले जमीन, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 60 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा सहित अन्य सुविधाओं के लिए मांग पत्र सौंपा। शिविर में नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला, आरआई भीमराव वानखेड़े, विनोद बालश्राफ, ओमप्रकाश साहू, महतू इनवाती, जल संसाधन विभाग के उपयंत्री और बीजागोरा के सरपंच मौजूद रहे।

Created On :   23 March 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story