- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत,...
Chhindwara News: कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत, घर में मिला वृद्ध का शव, देहात थाने के दो मामले और कुंडीपुरा के सिवनी प्राणमोती की घटना
- कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत
- घर में मिला वृद्ध का शव
- देहात थाने के दो मामले और कुंडीपुरा के सिवनी प्राणमोती की घटना
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना का एक बुजुर्ग मंगलवार रात को घर से निकला था। बुधवार सुबह उसका शव खेत में बने कुएं में उतराता मिला। दूसरी घटना देहात के जामुनझिरी की है। यहां एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। तीसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती का है। यहां एक बुजुर्ग का शव उसके घर पर मिला। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
कुएं में गिरे बुजुर्ग ने तोड़ा दम-
देहात पुलिस ने बताया कि सोमाढाना निवासी ८० वर्षीय प्रेमचंद सूर्यवंशी मानसिक रूप से बीमार था। मंगलवार रात लगभग १.३० बजे प्रेमचंद घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह तलाश के दौरान परिजनों को बुजुर्ग का शव खेत में बने कुएं में उतराता मिला। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़े -पेंच नदी में मिला गमछा, तलाश में जुटी पुलिस, सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र का मामला, सुसाइड नोट छोड़ गया युवक
नीम की दातून तोड़ते वक्त कुएं में गिरा युवक-
एएसआई राजकुमार बघेल ने बताया कि जामुनझिरी निवासी ४५ वर्षीय पतिराम पिता सुमरलाल भलावी बुधवार सुबह गाय लेकर खेत जा रहा था। घर से कुछ दूर सडक़ किनारे स्थित कुएं के पास लगे नीम के पेड़ से दातून करने के लिए पतिराम डाली तोड़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। पानी में डूबने से पतिराम की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -अब चिचखेड़ा में फैला डायरिया, १३ मरीजों को कराया भर्ती, दो की हालत गंभीर, बोरपानी और कोंढाली के बाद ग्राम चिचखेड़ा में गंभीर हुए हालात
घर में मिला बुजुर्ग का शव-
एसआई पीसी राठी ने बताया कि सिवनी प्राणमोती निवासी ७५ वर्षीय टेखन यादव पत्नी की मौत के बाद अकेला रहता था। मांग खाकर वह अपना गुजर बसर कर रहा था। मंगलवार शाम को आसपास के लोगों को टेखन के घर के भीतर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो टेखन घर के भीतर मृत अवस्था में पड़ा था। बुधवार को मृतक की बहन व अन्य परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, फिर सराफा व्यापारी को बताया तुम्हारे यहां चोरी हुई, चोरी के गहने बैंक में रखकर लिया लोन
Created On :   3 Oct 2024 11:34 AM IST