- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय...
Chhindwara News: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह, जेवर जब्त, गुलाबरा में सूने आवास का तोड़ा था ताला

- पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह, जेवर जब्त
- गुलाबरा में सूने आवास का तोड़ा था ताला
Chhindwara News: शहर के गुलाबरा गली नम्बर सात के एक सूने आवास का ताला तोडक़र चोरी का मामला सामने आया था। चोरी की वारदात अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बदमाशों ने अंंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से चोरी के जेवर जब्त किए गए है। गिरोह का एक आरोपी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रहा है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि राजेन्द्र सिंह राजपूत बीती १६ दिसम्बर को परिवार के साथ पैतृक गांव चांदामेटा गया था। अज्ञात चोरों ने सूने आवास में सेंधमारी कर जेवर व नकदी उड़ा ले गए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यूपी के झांसी निवासी अमित उर्फ अंतू सोनी को सागर से पकड़ा था। अमित ने अपने साथी यूपी के बांधा निवासी असलम हनीफ और सारणी निवासी फरीद बाबा के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने असलम हनीफ को भी सागर से ही गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त किए है। गिरोह का एक आरोपी फरीद बाबा पुलिस गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रदर्शनी घूमने के बाद रैकी कर की थी चोरी-
घटना दिनांक को आरोपी सारणी से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। आरोपियों ने प्रदर्शनी घूमने के बाद गुलाबरा में रैकी की थी। सूने आवास को चिन्हित करने के बाद आरोपियों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी का खुलासा करने वाली टीम-
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, निरीक्षक सत्येन्द्र बघेल, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक विकास बैस, सागर मर्सकोले, साइबर से नितिन ङ्क्षसह, आदित्य रघुवंशी शामिल है। टीम को एसपी अजय पांडे ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   26 Jan 2025 11:13 AM IST