Chhindwara News: जामसांवली में सीएम बोले- भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो फिर हनुमानजी का धाम क्यों नहीं मुस्कुराएगा

जामसांवली में सीएम बोले- भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो फिर हनुमानजी का धाम क्यों नहीं मुस्कुराएगा
  • जामसांवली पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम
  • बोले- भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो फिर हनुमानजी का धाम क्यों नहीं मुस्कुराएगा

Chhindwara News: सौंसर के प्रसिद्ध जामसांवली मंदिर में रविवार शाम को पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ७ मिनट की सभा में कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आया हूं। यहां मोहगांव में भी अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर है, यह भी महाकाल ही है। प्रदेश में जामसांवली समेत तेरह अलग-अलग लोक निर्माण के कार्य जारी है। भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो फिर हनुमानजी का धाम क्यों नहीं मुस्कुराएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र के साथ पर्यटन के लिए जो भी अच्छे से अच्छा विकास कर सकते हैं, उसे करने का प्रयास कर रहे हैं। जामसांवली हनुमान लोक का पहले फेज का निर्माण कार्य मई तक पूर्ण हो जाएगा। दूसरे फेस के लिए भी काम शुरु करेंगे। इससे पहले शाम ६.४५ बजे मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमूर्ति का अभिषेक व पूजन किया। मंच पर दीप प्रज्वलन पश्चात मंदिर संस्थान के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री यादव को पुष्पमाला एवं श्रीमूर्ति की प्रतिकृति देकर स्वागत किया।

पांढुर्ना के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे:

सभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पांढुर्ना नया जिला बना है, इसके विकास के लिए कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। यहां विकास के लिए जो भी बने पड़े वह पहले करेंगे यहां विकास कार्यो को प्राथमिकता देंगे। प्रदेश के विकास की बात करते हुए कहा कि युवाओं के लिए हमारी सरकार लगातर काम कर रही है। युवाओं के लिए भी एक लाख नौकरी के अलग-अलग अवसर सरकारी स्तर पर पुलिस की भर्ती कर रहे हैं। तीन साल पीएसी नहीं हुई थी तीनों साल की पीएसी अभी करा रहे हैं।

विपक्ष पर कटाक्ष, कहा- २६ सौ रुपए में तौल देना तुम्हारे पास कितना गेहूं है:

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कहते हैं गेहूं २७ सौ रुपए भाव में खरीदने का बोला है, आपने अभी किया नहीं, पहले बोल रहे थे। मैंने २७ सौ रुपए भाव पांच साल के लिए कहा था, अभी सवा साल ही हुआ है, लेकिन २६ सौ रुपए में तौल देना तुम्हारे पास कितना गेहूं है। जो भी कमिटमेंट किया है, वह पूरा किया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र में जनता के हितों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहे है।

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने की फेज-2 की मांग:

मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने हनुमान लोक फेस-1 के कार्यों के प्रगतिरत होने प्रस्तावना रखते हुए प्रस्तावित हनुमान लोक फेस-2 अंतर्गत 65 करोड़ की कार्ययोजना को स्वीकृत करने का अनुरोध किया। फेस-2 की कार्ययोजना में लगभग 35 करोड़ की लागत से ट्रस्ट के निर्माणाधीन सर्वसुविधायुक्त एसी प्रवचन हॉल एवं दर्शन वेटिंग हॉल के उन्नयन कार्य को शामिल करने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा स्वीकृत करने का मंच से आश्वासन दिया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, जिला भाजपा अध्यक्ष शेेषराव यादव, संदीप मोहोड़, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, नत्थनशाह कवडेती, महापौर विक्रम आहके सहित मंदिर कमेटी के दादाराव बोबड़े, संतोष डवरे, टीकाराम कारोकार, एम एन खंडाईत, मनोहर शेलकी, अजय धवले, संजय डवरे सहित मंदिर कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

आनंद धाम आश्रम में दिव्य अनुष्ठान में शामिल हुए सीएम

पांढुर्ना। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को राजना स्थित आनंद धाम में नर्मदा परिक्रमा से लौटे विवेक गुरूजी के दिव्य अनुष्ठान में शामिल हुए। विवेक गुरूजी ने सीएम के हस्ते दिव्य अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। विवेक गुरूजी ने चार महीने पहले पांढुर्ना के दादाजी दरबार टपरिया में पूजन कर ओमकारेश्वर से मां नर्मदा की परिक्रमा शुरू की थी। जिसका समापन भी पिछले दिनों ओमकारेश्वर में ही हुआ। रविवार को इस अवसर पर दिव्य अनुष्ठान, पूणाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आनंद धाम से पहले से ही जुड़े हंै। इसके पहले वे शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए पांढुर्ना आए थे। पांढुर्ना शहर से 17 किलोमीटर और छिंदवाड़ा से 80 किलोमीटर दूर ग्राम घोगरी के समीप आनंद धाम में कुछ वर्षोंं से विवेक गुरूजी शिवसूत्र पर सत्संग करते हंै।

Created On :   24 March 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story