Chhindwara News: कार से अवैध शराब तस्करी, २६ पेटी शराब जब्त, चौरई क्षेत्र में बड़े पैमाने में बाहर से आ रही शराब

कार से अवैध शराब तस्करी, २६ पेटी शराब जब्त, चौरई क्षेत्र में बड़े पैमाने में बाहर से आ रही शराब
  • कार से अवैध शराब तस्करी, २६ पेटी शराब जब्त
  • चौरई क्षेत्र में बड़े पैमाने में बाहर से आ रही शराब

Chhindwara News: चौरई क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी हैं। शुक्रवार देर रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार से 2६ पेटी अवैध शराब जब्त की है। अवैध शराब की कीमत १ लाख ३२ हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा की ओर से अवैध शराब लाई जा रही है। शुक्रवार को चौरई बाइपास पर नाका लगाया गया था। नाकाबंदी देख तस्कर ने कार सीतापार की ओर घूमा लिया था। पुलिस कार का पीछा कर रही थी, तस्कर खैरांजीढाना के समीप खेत में कार छोडक़र भाग निकले। तलाशी के दौरान कार में देशी/विदेशी शराब की २६ पेटी बरामद की गई। अवैध शराब की कीमत १ लाख ३२ हजार ३२० रुपए है। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। टीआई गनपत सिंह उईके ने बताया कि कार परासिया के रवि सूर्यवंशी की है। इस मामले में रवि सूर्यवंशी को आरोपी बनाया गया है। अब यह जांच की जा रही है कि कार में कौन-कौन सवार था और कहां से शराब लाई जा रही थी।

कार्रवाई करने वाली टीम-

अवैध शराब से भरी कार जब्त करने वाली टीम में टीआई गनपत ङ्क्षसह उईके, एएसआई शरद मालवी, अशोक श्रीवास्त्री, आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, राजकिशोर बघेल शामिल है।

इधर आबकारी अमला खानापूर्ति कर रहा-

पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर चौरई आबकारी अमला कच्ची महुआ शराब पकडक़र खानापूर्ति कर रहा है। चौरई क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। चौरई इन दिनों अवैध धंधों का गढ़ बन गया हैं।

Created On :   19 Jan 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story