Chhindwara News: भरतादेव रोड पर अवैध कारोबार, रहवासियों की सतर्कता से खुला मामला, वीडियो हो रहा वायरल, युवक और युवती को रहवासियों ने पकड़ा

भरतादेव रोड पर अवैध कारोबार, रहवासियों की सतर्कता से खुला मामला, वीडियो हो रहा वायरल, युवक और युवती को रहवासियों ने पकड़ा
  • भरतादेव रोड पर अवैध कारोबार
  • रहवासियों की सतर्कता से खुला मामला
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • युवक और युवती को रहवासियों ने पकड़ा

Chhindwara News: भरतादेव रोड स्थित एक मकान में देह व्यापार का हल्ला पूरे शहर में मचा हुआ है। रहवासियों ने कुछ दिनों पहले एक युवती और युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने युवक-युवती को हिदायत देकर छोड़ दिया था। अवैध गतिविधियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

रहवासियों की माने तो देह व्यापार में शामिल एक आंटी ने मकान किराए पर लिया था। पिछले दिनों एक युवक और युवती मकान में संदिग्ध गतिविधियों में मिले थे। जागरुक लोगों ने इसका विरोध किया और दोनों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया था। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में डायल-१०० में कोतवाली पुलिस संदेहियों को बैठाकर ले जा रही है।

रोज अलग-अलग युवतियां आती थी-

स्थानीय लोगों ने बताया कि आंटी रोजाना ही अलग-अलग युवतियां बुलाती थी। सुबह से शाम तक युवक और युवती कमरे में आते जाते रहते थे। संदेह होने पर रहवासियों ने इसका विरोध कर पुलिस को मामले से अवगत कराया है।

पुलिस ने युवक-युवती को समझाइश देकर छोड़ा-

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि रहवासियों की सूचना पर युवक-युवती को थाने लाया गया था। शिकायत न होने पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। हालांकि युवक-युवतियों को सख्त हिदायत दी गई थी। मकान मालिक ने अपना मकान भी खाली करा लिया है।

Created On :   9 Jan 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story