- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन लोगों से १० लाख रुपए लिए थे...
Chhindwara News: तीन लोगों से १० लाख रुपए लिए थे उधार चुका नहीं पाया तो पी लिया जहर, सुसाइड नोट में लिखे तीन लोगों के नाम
- तीन लोगों से १० लाख रुपए लिए थे उधार चुका नहीं पाया तो पी लिया जहर
- सुसाइड नोट में लिखे तीन लोगों के नाम
Chhindwara News: कर्ज की राशि नहीं चुकाने से परेशान सैलून संचालक के सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां मृतक ने सुसाइड नोट में तीन लोगों से १० लाख रुपए उधार लेने का जिक्र किया है। कर्ज की राशि नहीं चुका पाने के कारण उसने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मृतक धीरज पिता दीपचंद्र श्रीवास (२७) रामबाग का रहने वाला था। नरसिंहपुरा नाका में सैलून की दुकान चलाता था। सोमवार शाम को जेल बगीचा के पास उसने जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में १० लाख रुपए तीन लोगों से उधार लेने का जिक्र था। कर्ज की राशि नहीं चुका पाने के कारण परेशान होकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े -सांसद के नेतृत्व में सीएम सहित प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा पार्षद और पदाधिकारी, महापौर ने चुंगीक्षति पूर्ति की राशि बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
Created On :   16 Oct 2024 11:17 AM IST