Chhindwara News: माथनी खदान में गैस रिसाव, नहीं पहुंचे कामगार, स्टाफन कार्य के बाद रेस्क्यू टीम कर रही खदान में निगरानी

माथनी खदान में गैस रिसाव, नहीं पहुंचे कामगार, स्टाफन कार्य के बाद रेस्क्यू टीम कर रही खदान में निगरानी
  • माथनी खदान में गैस रिसाव, नहीं पहुंचे कामगार
  • स्टाफन कार्य के बाद रेस्क्यू टीम कर रही खदान में निगरानी

Chhindwara News: पेंचक्षेत्र परासिया अंतर्गत नेहरिया उपक्षेत्र की भूमिगत कोयला खदान माथनी में तीन दिन से गैस रिसाव हो रहा है। रेस्क्यू टीम द्वारा 9 सेक्शन के 11-12 लेवल में स्टाफन तैयार किया गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम लगातार 24 घंटे तक स्थिति पर निगरानी रख रही है, जिससे शुक्रवार को मजदूर काम करने नहीं गए। दिन भर कामगार खदान पिट पर बैठकर प्रबंधन के नए आदेश का इंतजार करते रहे।

खदान में गैस रिसाव होने पर डीडीएमएस अल्ताफ हुसैन स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। शुक्रवार को पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक अनूप हंजूरा माथनी पहुंचे। तीन दिनों तक लगातार खान बचाव कक्ष परासिया की टीम खदान में स्टाफन तैयार करने जुटी रही। एक साल से बंद उक्त सेक्शन के स्टाफन में दरार की वजह से गैस रिसाव की स्थिति बनी। शुक्रवार को माथनी रेस्क्यू टीम ने खदान में पहुंचकर कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस की जांच की।

पेंचक्षेत्र की पांच भूमिगत कोयला खदान में जनवरी माह के दौरान दूसरी बार गैस रिसाव का मामला सामने आया है। पहली बार शिवपुरी उपक्षेत्र की विष्णुपुरी खदान नं.2 में 5 जनवरी को गैस रिसाव हुआ था, जहां अब स्थिति सामान्य है। नेहरिया उपक्षेत्र की माथनी खदान में 15 जनवरी को गैस रिसाव हुआ। इससे पहले इस खदान के 9 लेवर 7 डिप में साइड फाल होने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था। माथनी खदान में लगातार हादसे से जहां कामगारों में दहशत है, वहीं कोयला उत्पादन भी बाधित हुआ है। माथनी में लगभग 350 कामगार कार्यरत हैं। खदान में साइड रूफफाल के पहले प्रतिदिन लगभग 150 टन कोयला उत्पादन होता रहा, जो हादसे के बाद घटकर 50 टन तक सिमट गया।

इनका कहना है--

गैस रिसाव के बाद हुए सुरक्षा कार्य से स्थिति नियंत्रण में है। जल्द ही खदान में पूर्व की भांति सुरक्षित कोयला उत्पादन शुरू करेंगे।

- शशिकांत साहू, प्रबंधक, माथनी खदान

भूमिगत खदानों में गैस रिसाव सामान्य अवरोध है। रेस्क्यू टीम, पिट सुरक्षा सहित प्रबंधन स्थिति पर नजर रखे हुए है। सामान्य स्थिति होते ही खदान से उत्पादन शुरू होगा।

- अनूप हंजूरा, महाप्रबंधक, पेंचक्षेत्र परासिया

Created On :   18 Jan 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story