Chhindwara News: थोक मंडी में 100 रुपए और फुटकर बाजार में अभी भी 300 रुपए किलो बिक रहा लहसुन

थोक मंडी में 100 रुपए और फुटकर बाजार में अभी भी 300 रुपए किलो बिक रहा लहसुन
  • थोक मंडी में 100 रुपए और फुटकर बाजार में अभी भी 300 रुपए किलो बिक रहा लहसुन
  • जिले से यूपी ,महाराष्ट्र और छग तक हो रहा सप्लाई

Chhindwara News: नए वर्ष की शुरूआत से ही लहसुन की आवक थोक और फुटकर बाजार में लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते दाम भी आधे से कम पर आ गए है। दिसंबर 2024 तक थोक में 250 से 300 और फुटकर बाजार में 400 रुपए प्रतिकिलों के दाम पर बिकने वाला लहसुन अब थोक बाजार में 30 रुपए से 100 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बेचा जा रहा है,जबकि फुटकर बाजार में अभी भी 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो की दर बिक रहा है। विक्रेताओं ने बताया कि लहसुन की आवक लोकल स्तर से ही हो रही है। नया लहसुन बाजार में आने से दाम में कमी आ रही है। आवक बढऩे से लहसुन जिले से उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य के शहरों के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर,भोपाल व जबलपुर भी भेजा जा रहा है। आने वाले दिनों में आवक बढऩे से दाम में और अंतर देखने मिल सकता है।

70 से 80 टन हो रही आवक

थोक बाजार में वर्तमान में लहसुन की आवक 70 से 80 टन तक की हो रही है। इस समय सबसे ज्यादा आवक लोकल स्तर से निकलने वाला नया लहसुन आ रहा है। हालांकि नया लहसुन भी आ रहा है। विक्रेताओं के अनुसार आने वाले दिनों मे आवक 80 से 100 टने तक भी हो सकती है। जिससे भाव में गिरावट आने की संभावना रहेेगी । उन्होंने बताया कि वर्तमान में थोक में नया लहसुन 30 से 100 रुपए व पुराना लहसुन 100 से 150 रुपए के भाव से बिक रहा है। जबकि फुटकर बाजार में 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो तक मिल रहा है।

दाम गिरने से किसानों को नुकसान

किसान महलपुर निवासी कृपाराम पाठे व मेघा सिवनी निवासी रामसिंह उसरेठे ने बताया कि लहसुन की फसल 90 से 100 दिन की है। इसमें एक क्विंटल लहसुन उत्पादन के लिए रोपा, िसंचाई, दवाई सहित अन्य खर्च मिलाकर करीब एक लाख रूपए की लागत लग जाती है। वर्तमान में दाम कम होने से लागत भी निकालना मुश्किल हो रहा है। हालांकि दो महिने पहले अच्छे दाम मिलने से फायदा भी होता रहा है।

बैंगलोर व औरंगाबाद से आ रहा अदरक

व्यापारियों ने बताया कि जिले में इस समय अदरक की आवक बैंगलौर ,औंरगाबाद व मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से मंडी में आ रहा है। प्रतिदिन करीब 8 से 10 टन की आवक भी हो रही है। थोक बाजार में अदरक का भाव 30 से 32 रुपए प्रतिकिलों तक है। जबकि फुटकर बाजार में 60 से 80 रुपए प्रतिकिलों के भाव से बेचा जा रहा है।

इनका कहना

लोकल स्तर से लहसुन की आवक अधिक होने से बाजार में दाम कम मिल रहे है। आने वाले दिनों में आवक और बढ़ सकती है। जिससे दाम में गिरावट आने की संभावना बनी रहेगी।

अजय कुशवाह ,थोक व्यापारी

Created On :   4 Feb 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story