Chhindwara News: टूर पैकेज कराने का झांसा देकर ठगी, भोपाल से आरोपी गिरफ्तार

टूर पैकेज कराने का झांसा देकर ठगी, भोपाल से आरोपी गिरफ्तार
  • टूर पैकेज कराने का झांसा देकर ठगी
  • भोपाल से आरोपी गिरफ्तार

Chhindwara News: टूर पैकेज के नाम पर शहर के एक युवक से ५० हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाली टूर कंपनी के संचालक को भोपाल से गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी ने गुवाहाटी के लिए फ्लाइट की बुकिंग के लिए प्रार्थी से रुपए लिए और टिकट बुक नहीं कराई। अब रुपए देने से भी इनकार कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से टूरिज्म टूर पैकेज के संचालक भोपाल के लालघाटी स्थित रामानंद कॉलोनी निवासी ३२ वर्षीय हिमांशु शर्मा द्वारा टूर पैकेज बुक किया जाता है। १६ फरवरी को प्रार्थी बुधवारी बाजार निवासी अमित राय ने हिमांशु शर्मा से संपर्क कर ३ मार्च के लिए गुवाहाटी के चार टिकट बुक कराए थे। अमित ने हिमांशु को ऑनलाइन ५० हजार रुपए दिए थे। हिमांशु ने टिकट भी बुक नहीं कराए और रुपए भी नहीं दिए। प्रार्थी अमित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु के खिलाफ धारा ३१८ (४) के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु को उसके भोपाल स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बैंक खाता भी सीज किया है।

आरोपी की धरपकड़ करने वाली टीम-

आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, अमित यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत, साइबर आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन शामिल है।

Created On :   24 March 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story