- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पूर्व परासिया बीएमओ डॉ. वाचक...
Chhindwara News: पूर्व परासिया बीएमओ डॉ. वाचक सस्पेंड, जबलपुर अटैच
Chhindwara News: हमेशा विवादों में रहने वाले परासिया के पूर्व बीएमओ डॉ.प्रमोद वाचक को स्वास्थ्य संयुक्त संचालक ने सस्पेंड किया है। उन पर महिला कर्मचारियों ने अभद्रता के आरोप लगाए थे। डॉ.वाचक के खिलाफ महिला डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ परासिया थाने में एफआईआर भी दर्ज करा चुकी है। डॉ.वाचक की लगातार शिकायतों के बाद संचालनालय ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस का जवाब न देने पर स्वास्थ्य संचालनालय ने उनके विरुद्ध एक्शन लिया है।
परासिया बीएमओ रहने के दौरान डॉ प्रमोद वाचक पर महिला कर्मचारियों ने आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप लगाए थे। इसी के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी उनकी कई शिकायतें की थी। विभागीय जांच के बाद उन्हें बीएमओ पद से हटाकर सीएमएचओ कार्यालय अटैच किया गया था। डॉ. वाचक के विरुद्ध डॉ वैशाली नाखले और नर्सिंग ऑफिसर स्वाती विश्वकर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। नगर कांगेस कमेटी चांदामेटा द्वारा विभिन्न अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांचकर उनके स्थानंातरण की मांग की गई थी। इस मामले में 15 अक्टूबर 24 को संचालनालय द्वारा डॉ. वाचक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। डॉ.वाचक ने नोटिस का भी जवाब नहीं दिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ संयुक्त संचालक ने डॉ.वाचक को सस्पेंड कर जबलपुर अटैच किया है।
Created On :   19 Jan 2025 4:54 PM IST