- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने...
Chhindwara News: अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने गंवाई जान, देहात, कोतवाली, लावाघोघरी और कुंडीपुरा थाने के मामले

- अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने गंवाई जान
- देहात, कोतवाली, लावाघोघरी और कुंडीपुरा थाने के मामले
Chhindwara News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक सडक़ हादसे, जहर, फांसी और कुंए में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। शहर के गुलाबरा में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। कुंडीपुरा के बोहनाखैरी में एक बुजुर्ग कुएं में जा गिरा। लावाघोघरी में एक नवविवाहिता ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। चौरई थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। इधर देहात के काराबोह में एक युवक को परिजनों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाए थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
गुलाबरा में युवक ने लगाई फांसी-
शहर के गुलाबरा में एक युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि गुलाबरा निवासी २५ वर्षीय अंशुल उर्फ हैरी पिता गोपाल चौरसिया ने शनिवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है, मामले की जांच की जा रही है।
कुंए में गिरे बुजुर्ग की मौत-
कुंडीपुरा के ग्राम बोहनाखैरी निवासी ७५ वर्षीय शेषराम पिता झाडू यादव का शव रविवार सुबह घर के पीछे बाड़ी में बने कुएं में मिला है। परिजनों के मुताबिक शेषराम शौच के लिए रात में निकले थे। संभावना जताई जा रही है कि अंधेरे में अनियंत्रित होकर शेषराम कुएं में जा गिरे। रविवार सुबह तलाश के दौरान शेषराम का शव कुएं में उतराता मिला।
नवविवाहिता ने पिया जहर, मौत-
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान घोघरी निवासी नवविवाहिता २४ वर्षीय सविता पति सुखदेव दर्शमा ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह सविता ने दम तोड़ दिया।
सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि कुंडीपुरा के देवर्धाकाराघाट निवासी ४६ वर्षीय देमन पिता चरणलाल वर्मा को खेत चौरई के करलई में है। शनिवार को देमन करलई गया था। जहां सडक़ हादसे में देमन को गंभीर चोट आई थी। देमन को चौरई अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। शनिवार शाम लगभग ५.३० बजे देमन वर्मा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जहर से युवक की मौत-
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम काराबोह निवासी २५ राम पिता अशोक मालवी ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   24 March 2025 6:33 PM IST