Chhindwara News: पहले शादी में खाना खाया, फिर लॉन से लगे सूने घर का ताला तोडक़र लाखों के जेवर उड़ा ले गए

पहले शादी में खाना खाया, फिर लॉन से लगे सूने घर का ताला तोडक़र लाखों के जेवर उड़ा ले गए
  • पहले शादी में खाना खाया, फिर लॉन से लगे सूने घर का ताला तोडक़र लाखों के जेवर उड़ा ले गए
  • कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह
  • छत्तीसगढ़ से आकर की थी चोरी

Chhindwara News: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के मामले का खुलासा किया है। इस गैंग सरगना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का हिस्ट्री सीटर है। पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों से पूछताछ में रोचक तत्थ सामने आए है। चोर नागपुर से बस में सवार होकर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। पहले चोरों ने नागपुर रोड स्थित महाजन लॉन में आयोजित शादी समारोह में घुसकर भरपेट खाना खाया, फिर लॉन से लगी बालाजी धाम कॉलोनी के सूने घर का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी अजय पांडे ने बताया कि १५ दिसम्बर २०२४ को रामकुमार माहोरे अपने पैतृक गांव चांद एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। सूने आवास में सेंधमारी कर चोरों ने सोने के जेवर उड़ा ले गए थे। पुलिस ने साइबर की मदद से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी ३५ वर्षीय सुरेश उर्फ मुकेेश उर्फ पनतालू पटेल, नागपुर के तालबाग निवासी ३० वर्षीय राजेश उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू साहू और चोरी का सामान खरीदने वाले छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार निवासी गुहाराम उर्फ नंदू टंडन को गिरफ्तार किया है। सुरेश हिस्ट्री सीटर बदमाश है। साइबर की मदद से चोर गिरोह को पकड़ा गया है। चोरों ने रामकुमार माहोरे और १४ सितम्बर २०२४ को संजूढाबा के पीछे रहने वाले हेमंत कुमार झा के सूने आवास में सेंधमारी की थी। चोरों ने १२ लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त किए गए है।

मोबाइल का भी नहीं करते इस्तेमाल-

चोर गैंग घटना के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती है। इस चोरी के पूर्व भी चोरों ने नागपुर में मोबाइल बंद कर लिया था। छिंदवाड़ा आकर गैंग ने कॉलोनी के बंद मकानों की रैकी के बाद एक मकान में चोरी की थी। चोरी के बाद आरोपी बस में सवार होकर नागपुर लौट गए थे।

चोर गिरोह की धरपकड़ करने वाली टीम-

चोर गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, टीआई सत्येन्द्र बघेल,एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, मोहन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक विकास बैस, सागर मर्सकोले, नितिन ङ्क्षसह, आरक्षक आदित्य रघुवंशी शामिल है। एसपी अजय पांडे ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया है।

Created On :   13 Jan 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story