Chhindwara News: सलैया फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सलैया फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
  • सलैया फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत
  • जांच में जुटी पुलिस

Chhindwara News: चांद के ग्राम सलैया स्थित फैक्ट्री के एक ट्रेनी कर्मचारी की मंगलवार शाम को हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की मौत पर उठ रहे सवालों के बाद पुलिस ने मृतक का पीएम कराया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

टीआई रवि अवस्थी ने बताया कि बिछुआ सोनपुर निवासी ३० वर्षीय हर्षल पिता लीलाधर गोलाइत १७ अक्टूबर से सलैया स्थित मक्का फैक्ट्री में ट्रेनी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार शाम लगभग ७ बजे हर्षल फैक्ट्री के गेट से बाहर आया और नीचे गिर गया था। उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पीएम कराया है। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि हर्षल की मौत हार्टअटैक से हुई है, हालांकि पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हो जाएगा।

यह भी पढ़े -संदिग्ध अवस्था में मिला नवविवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

शहर में तरह-तरह की चर्चाएं-

शहर में चर्चाएं है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारी को डराया धमकाया गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इन चर्चाओं के बाद पुलिस ने मृतक हर्षल का पीएम कराया है। इस पर टीआई श्री अवस्थी का कहना है कि जांच में अभी तक इस तरह के कोई तथ्य सामने नहीं आए है। मृतक के परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब, टोल नाके के दोनों ओर खोद दी सडक़

Created On :   15 Nov 2024 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story