- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- किराना दुकान में बिक रहे थे घरेलू...
Chhindwara News: किराना दुकान में बिक रहे थे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, राजस्व और खाद्य विभाग ने माचागोरा में ४० सिलेंडर जब्त

- किराना दुकान में बिक रहे थे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर
- राजस्व और खाद्य विभाग ने माचागोरा में ४० सिलेंडर जब्त
Chhindwara News: ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का कारोबार हो रहा है। किराना दुकान सहित अन्य स्थानों पर नियमविरुद्ध तरीके से रसोई गैस सिलेंडर बेचे जा रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम और आपूर्ति विभाग की टीम ने माचागोरा में दबिश तो कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक किराना दुकान और एक आवासीय भवन से ३६ भरे और ४ खाली सिलेंडर जब्त किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार माचागोरा में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध विक्रय, भंडारण, व्यावसायिक उपयोग की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को एसडीएम प्रभात मिश्रा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवि मुकासी द्वारा माचागोरा में कार्रवाई की गई। यहां राजा राम साहू पिता बुद्धू लाल साहू निवासी माचागोरा के गृह स्थान पर 21 भरे व 3 खाली गैस सिलेंडर जब्त किए गए। अर्जुन साहू पिता गोनाराम साहू निवासी माचागोरा की किराना दुकान पर 15 भरे सिलेंडर 1 खाली सिलेंडर जब्त किया गया। अधिकारी ने बताया कि आगामी समय में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया है।
अब डीलरों पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण कर गांव-गांव बेचा जाता हैं। सिलेंडर का भंडारण आबादी वाले हिस्से में किया जाता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों को गैस सिलेंडर कहां से मिलते हैं इसकी भी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपियों के बयान के आधार पर गैस डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
Created On :   12 March 2025 6:13 PM IST