Chhindwara News: चोरों का आतंक, छह बीएसएनएल ऑफिसों का ताला तोड़ा

चोरों का आतंक, छह बीएसएनएल ऑफिसों का ताला तोड़ा
  • लाखों रुपए कीमत के उपकरण व बैटरी चोरी
  • चोरों ने भागते वक्त उपकरण लगभग चार सौ मीटर दूर ले जाकर फेंक दिए थे
  • चोरों ने 12 लाख रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए है।

Chhindwara News: जिले में सक्रिय चोरों के निशाने पर इन दिनों ग्रामीण अंचलों में संचालित बीएसएनएल ऑफिस है। पिछले पांच दिनों में आधा दर्जन ऑफिसों में सेंधमारी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से कीमती उपकरण और बैटरी चुरा ले गए है। इस मामले की शिकायतें संबंधित थानों में की गई है।

ग्रामीण बीएसएनएल एसडीई रोहित माइकल ने बताया कि बीती १३ सितम्बर की रात चोरों ने बनगांव स्थित बीएसएनएल ऑफिस का ताला तोडक़र यहां से कीमती उपकरण व लैंड लाइन के कार्ड्स चुरा ले गए थे। उसी रात रामाकोना बीएसएनएल ऑफिस में सेंधमारी कर ६ लाख रुपए कीमत की बैटरी चोर चुरा ले गए।

१६ सितम्बर की रात अज्ञात चोर गुरैया बीएसएनएल ऑफिस का ताला तोडक़र २ जी के उपकरण चुरा ले गए थे। इसी तरह १७ सितम्बर की रात चोरों ने खमारपानी स्थित बीएसएनएल ऑफिस का ताला तोडक़र २ जी के उपकरण चुरा ले गए।

चोरों ने भागते वक्त उपकरण लगभग चार सौ मीटर दूर ले जाकर फेंक दिए थे। इसी रात सिल्लेवानी अैर मोहखेड़ स्थित बीएसएनएल ऑफिसों का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे थे, लेकिन यहां से चोर कोई उपकरण नहीं चुरा पाए है। एसडीई श्री माइकल के मुताबिक चोरों ने १२ लाख रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए है।

Created On :   19 Sept 2024 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story