Chhindwara News: नाले में दफनाया शव, पुलिस की मौजूदगी में हुई खुदाई, मिली मृत बिल्लियां

नाले में दफनाया शव, पुलिस की मौजूदगी में हुई खुदाई, मिली मृत बिल्लियां
  • नाले में दफनाया शव
  • पुलिस की मौजूदगी में हुई खुदाई
  • मिली मृत बिल्लियां

Chhindwara News: परासिया वार्ड नम्बर दो स्थित नाले के समीप शव दफनाने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। सोमवार सुबह से पुलिस यह जानकारी जुटा रही थी कि किन लोगों ने रात के अंधेरे में यहां आकर शव दफन किया है। पुलिस की मौजूदगी में गड्ढा खुदवाया गया। गड्ढे के भीतर दो बिल्लियों के शव मिले। तब पुलिस और रहवासियों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि नाले के समीप रहने वाली एक महिला ने रविवार रात कार सवार कुछ लोगों को नाले के समीप देखा था। सोमवार सुबह वही महिला बकरी चराने नाले के पास पहुंची तो वहां कब्र की तरह दिख रहा एक गड्ढा दिखाई दिया। महिला ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। अपराध की आशंका में पुलिस ने नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से गड्ढा खुदवाया। गड्ढे में दो बिल्लियों के शव निकले। पुलिस जांच में पता लगा कि चांदामेटा रोड परासिया में वेकोलि डिस्पेंसरी के समाने रहने वाले एक परिवार की दो पालतू बिल्लियों की मौत हुई थी। किसी गंभीर संक्रमण से दोनों बिल्लियों की एक साथ मौत होने की आश्ंाका से उक्त परिवार ने रविवार रात को शवों को नाले किनारे दफन कर दिया था।

Created On :   4 Feb 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story