Chhindwara News: दर्दनाक हादसा..तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों की ली जान, दूसरी दुर्घटना में एक युवक की मौत

दर्दनाक हादसा..तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों की ली जान, दूसरी दुर्घटना में एक युवक की मौत
  • देहात के सोमाढाना और सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र में हुए हादसे
  • नागपुर में भी हालत में सुधार न होने पर परिजन गोपाल को बुधवार को जिला अस्पताल ले आए थे।

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना में बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों की जान ले ली। सडक़ हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। दोनों युवकों का गुरुवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।

तीसरा सडक़ हादसा सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र में बीती १७ मार्च को हुआ था। दस दिनों तक चले इलाज के बाद युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो मौत-

देहात पुलिस ने बताया कि पातालेश्वर निवासी १९ वर्षीय सौरभ पिता रामकिशन इरपाची और १८ वर्षीय विजय पिता अर्जुन रावत बुधवार को किसी काम से सोमाढाना गए थे। यहां से लौटते वक्त उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में विजय रावत की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं घायल सौरभ को जिला अस्पताल लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। जहां सौरभ ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विजय घर का इकलौता बेटा था। युवकों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शिवपुरी के सिरगोरा निवासी ४५ वर्षीय गोपाल पिता प्रेमचंद चंद्रवंशी अपने साथी के साथ १७ मार्च को पट प्रतियोगिता देखने सिंगोड़ी आया था। यहां से लौटते वक्त वे सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। गोपाल की हालत गंभीर होने पर उसे प्राइवेट अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था।

नागपुर में भी हालत में सुधार न होने पर परिजन गोपाल को बुधवार को जिला अस्पताल ले आए थे। बुधवार रात लगभग ११ बजे गोपाल ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

Created On :   28 March 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story