Chhindwara News: रफ्तार का कहर, बेेलगाम कार ने राहगीरों को रौंदा, तीन लोगों की मौत

रफ्तार का कहर, बेेलगाम कार ने राहगीरों को रौंदा, तीन लोगों की मौत
  • अम्बाड़ा से इकलहरा के बीच हुआ हादसा, टक्कर के बाद टैंकर से टकराई कार
  • कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बुजुर्गों को टक्कर मारने के बाद सडक़ पर खड़े टैंकर से जा टकराई।
  • घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।

Chhindwara News: इकलहरा रोड अम्बाड़ा में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा। बेलगाम कार ने पहले दो बुजुर्ग राहगीरों को रौंदा और फिर सडक़ पर खड़े एक टैंकर से जा टकराई। हादसे में दोनों बुजुर्गों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार सवार दो युवकों में से एक युवक ने अस्पताल में आखरी सांसें ली। एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग ५ बजे अम्बाड़ा निवासी ५८ वर्षीय महादेव पवार और ६५ वर्षीय जवाहर गुप्ता रोजाना की तरह शाम को घर से टहलने निकले थे। इस दौरान दोनों बुजुर्ग अम्बाड़ा ओसीएम के समीप सडक़ किनारे खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों बुजुर्गों को रौंद दिया। बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बुजुर्गों को टक्कर मारने के बाद सडक़ पर खड़े टैंकर से जा टकराई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार के चालक औैर उसके साथी दमुआ नंदन निवासी ५५ वर्षीय सूरज प्रसाद उईके को गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए परासिया अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान सूरज उईके ने भी दम तोड़ दिया। अम्बाड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खंती में उतरी कार, महाराष्ट्र के भूराभगत यात्री घायल

परासिया-तामिया मार्ग पर ग्राम लहगडुआ के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच यात्रियों को चोट आई। सभी घायलों को डायल-100 की मदद से परासिया अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में महाराष्ट्र चंद्रपुर घुग्घुस निवासी नरेश एटे, प्रशांत, गणेश, मधुकर, रामचंद्र और दत्ता दास भूराभगत-चौरागढ़ महादेव यात्रा से वापस लौट रहे थे। गुलाई मार्ग में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

Created On :   21 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story