Chhindwara News: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, १०० मीटर तक घसीटकर ले गया, मौत

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, १०० मीटर तक घसीटकर ले गया, मौत
  • खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला
  • १०० मीटर तक घसीटकर ले गया, मौत
  • कन्हान परिक्षेत्र में बिछुआ के घोराड बीट की घटना

Chhindwara News: बिछुआ विकासखंड के घोराड में खेत में काम कर रहे किसान पर सोमवार की दोपहर बाघ ने हमला कर दिया। सौंसर उपवनमंडल के कन्हान वन परिक्षेत्र में हुई घटना से ग्रामीण दहशत में है। घटना मंगलवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास की हैं, जहां ग्राम पिलकापार निवासी किसान गुलाब पिता अंतु बरकड़े ४५ वर्ष दोपहर में जंगल से लगे खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। इस दौरान किसान का शव तकरीबन सौ मीटर दूर मिला है, जहां बाघ ने शव को घसीटकर ले गया है। इस दौरान किसान का शव क्षत-विक्षिप्त अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने जांच तेज कर दी है। बिछुआ पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। वन विभाग ने क्षतिपूर्ति का प्रकरण तैयार किया है। वन अमले ने सर्चिंग कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आसपास सर्चिंग करने के साथ गश्ती बढ़ा दी है। वहीं बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों को अकेले बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

किसान के पुत्र को मिली चप्पल और खून के धब्बे

मंगलवार दोपहर को हुई घटना के समय ग्राम पिलकापार निवासी किसान गुलाब पिता अंतु बरकड़े ४५ वर्ष दोपहर को खेत में काम कर रहा था। यह खेत घोराड बीट में आती है। घटना के समय किसान अकेला था जहां काफी देर तक किसान का पता नहीं चलने पर किसान का पुत्र कपिल खेत पहुंचा था। इस दौरान उसे सबसे पहले अपने पिता की चप्पल पड़ी मिली और खून के धब्बे दिखे जहां उसने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को कुछ दूरी पर देखा।

पीछे से हमला, संभलने का नहीं मिला मौका

रेंजर दीपक तिरपुड़े ने बताया कि किसान का खेत जंगल से लगा है। बाघ ने किसान पर हमला करने के बाद उसे घसीटकर लगभग १०० मीटर दूरी पर जंगल में ले गया। किसान का शव बुरी तरह क्षतिविक्षिप्त अवस्था में था। संभावना जताई जा रही है कि बाघ ने किसान पर पीछे से हमला किया होगा जिससे उसे संभलने का मौका नहीं मिला।

ग्रामीणों ने देखा बाघ

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगल में किसान के पड़े शव से कुछ दूरी पर बाघ को देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ कुछ दिनों से इस क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है। बाघ के हमले से किसान दहशत में है। घटना की सूचना पर आसपास के किसानों ने सूरज ढलने के पहले खेत छोड़ दिए।

पेंच से लगा हुआ क्षेत्र

बिछुआ से तकरीबन २५ किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई है, जहां पर महाराष्ट्र के पेंच का क्षेत्र भी लगा हुआ है। वन अधिकारियों के अनुसार पिछले साल भी यहां पर बाघ का मूवमेंट देखा गया था। संभवत: यही बाघ है जो इस क्षेत्र में आ रहा है।

पिछले कुछ दिनों में बाघ का मूवमेंट और घटनाएं

- १२ जनवरी को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के कक्ष क्रमांक १४९५ में सुरेंवानी निवासी बुद्धिमान पिता छतर उईके उम्र ५० वर्ष मवेशी चराने गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया था।

- २६ दिसंबर को भी बाघ ने किसान पर हमला किया था। पूर्व वनमंडल अंतर्गत सिवनी रोड उमरिया ईसरा से लगे खेत में ६० वर्षीय किसान गन्नू पिता गेंदालाल उईके मवेशी चराने गया था इसी दौरान झाडिय़ों के पीछे घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया था। अचानक हुए हमले के कारण किसान ने बचने का प्रयास किया लेकिन गर्दन को छूते हुए छाती पर बाघ ने पंजे से वार कर दिया था।

- दिसंबर माह के अंत और जनवरी माह के पहले सप्ताह में परासिया रेंज में बाघ का मूवमेंट लगातार बना हुआ था जहां मवेशियों का शिकार किया था।

- चौरई के सांख और आसपास के क्षेत्रों में बाघ का मूवमेंट बना रहता है और यहां पर मवेशियों के शिकार की घटनाएं होती रहती है।

Created On :   15 Jan 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story