- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- धारदार हथियार से हमले के आरोपियों...
Chhindwara News: धारदार हथियार से हमले के आरोपियों का निकाला जुलूस
- शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिंदा बाजार में
- धारदार हथियार से हमले के आरोपियों का निकाला जुलूस
Chhindwara News: शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिंदा बाजार में शनिवार शाम एक युवक पर तलवार और रॉड से हमले की घटना सामने आई थी। वारदात के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपियों का जुलूस निकला। इस दौरान आरोपी दोबारा किसी से मारपीट न करने की कसम खाते नजर आए।
टीआई ईश्वरी पटले ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र मालवी ने अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर डिस्पोजल और बॉटल मंदिर के सामने फेंक दी थी। राकेश यदुवंशी ने नरेन्द्र को मंदिर के सामने डिस्पोजल और बॉटल फेंकने से मना किया था। इस बात पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। आरोपी नरेन्द्र मालवी शनिवार को कार से अपने चार दोस्तों के साथ छिंदा पहुंचा था और चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे राकेश पर तलवार और रॉड से हमला कर दिया था। पुलिस ने छिंदवाड़ा के फोकट नगर निवासी ३३ वर्षीय नरेन्द्र पिता भगवत मालवी, कुकड़ा जगत निवासी ३८ वर्षीय प्रदीप पिता पन्नालाल यादव, आनंद नगर निवासी २२ वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ चुल्ला पिता भादू चौरे, सोनपुर मल्टी निवासी २९ वर्षीय सगीर पिता साबिर खान और मोहरली निवासी २६ वर्षीय रोहित उर्फ भोला पिता राजू उइके को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Created On :   17 Dec 2024 5:39 PM IST