- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क पर लड़खड़ा रहे वनरक्षक को...
Chhindwara News: सड़क पर लड़खड़ा रहे वनरक्षक को पिकअप ने रौंदा, मौत

- सड़क पर लड़खड़ा रहे वनरक्षक को पिकअप ने रौंदा, मौत
- परासिया रोड की घटना, जांच में जुटी पुलिस
Chhindwara News: परासिया रोड पर शनिवार दोपहर को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सडक़ पर लडख़ड़ाते हुए वाहनों को रोक रहे एक वनरक्षक पर पिकअप वाहन का टायर चढ़ गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि वनरक्षक मेघासिवनी निवासी ३९ वर्षीय जयकुमार पिता जोगी कुमरे हाल में चंदनगांव आर्शीवाद कॉलोनी में रह रहा था। शनिवार दोपहर को परासिया रोड पर जयकुमार को पिकअप ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जयकुमार सडक़ पर लडख़ड़ाते हुए आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा है। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आकर रुका था। कुछ देर बाद पिकअप आगे बढ़ी और जयकुमार नीचे गिर गया। सडक़ पर गिरते ही पिकअप का पिछला टायर उस पर से चल गया था। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई थी। १०८ एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   6 April 2025 5:35 PM IST