Chhindwara News: जिला अस्पताल में खड़ी कंडम एम्बुलेंस में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक

जिला अस्पताल में खड़ी कंडम एम्बुलेंस में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक
  • जिला अस्पताल में खड़ी कंडम एम्बुलेंस में लगी आग
  • दो वाहन जलकर खाक
  • सीसीटीवी में कैद हुआ एक संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Chhindwara News: जिला अस्पताल गेट नम्बर एक के समीप कंडम एम्बुलेंस वाहनों में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग में दो कंडम एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई है।

बताया जा रहा है कि लगभग ८.३० बजे गेट नम्बर एक पुरानी ओपीडी बिल्डिंग के पास लम्बे समय से खड़ी कंडम एम्बुलेंस वाहन में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया था। देखते-देखते आग तेजी से फैली और एक के बाद दूसरी एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। फायर टीम ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गनीमत है कि आग फैली नहीं, वरना पुरानी ओपीडी बिल्डिंग में रिकार्ड रूम और दवा स्टोर भी है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।

कंडम वाहन, शार्ट सर्किट की भी संभावना नहीं-

जिन एम्बुलेंस वाहनों में आग लगी हैै। वह सालों से यहां खड़ी है। इन वाहनों में बैटरी नहीं है, टायर सड़ चुके है और डीजल भी नहीं है। इस वजह से शार्ट सर्किट की संभावना नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर एम्बुलेंस को आग के हवाले किया है।

सीसीटीवी कैमरे में दिखा संदेही-

नेत्र विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदेही दिखाई दे रहा है। संदेही कंडम एम्बुलेंस के पास जाता दिखाई दे रहा है। इसके कुछ देर बार एम्बुलेंस के पास से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू करेगी।

Created On :   19 Jan 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story