Chhindwara News: १५ लाख रुपए की २१ बाइक जब्त, ३ गिरफ्तार, तीन दोस्तों ने मिलकर बनाई चोर गैंग, कुंडीपुरा पुलिस ने दबोचा

१५ लाख रुपए की २१ बाइक जब्त, ३ गिरफ्तार, तीन दोस्तों ने मिलकर बनाई चोर गैंग, कुंडीपुरा पुलिस ने दबोचा
  • १५ लाख रुपए की २१ बाइक जब्त, ३ गिरफ्तार
  • तीन दोस्तों ने मिलकर बनाई चोर गैंग, कुंडीपुरा पुलिस ने दबोचा

Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। तीन दोस्तों ने मिलकर चोर गिरोह बनाया था। पुलिस टीम नेे आरोपियों से १५ लाख रुपए कीमत की २१ बाइक जब्त की है। गिरोह ने पांच थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

एएसपी अवधेश प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि कुंडीपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांद के ग्राम खुटिया निवासी २० वर्षीय आरिफ पिता मुनव्वर खान, २४ वर्षीय फिरोज पिता रफीक मंसूरी और चौरई के बांका नागनपुर निवासी २३ वर्षीय निसार पिता जरिब मंसूरी को पकड़ा था। तीनों बचपन के दोस्त है। जिन्होंने आपस में मिलकर चोर गिरोह बनाया था। बदमाशों ने चांद, चौरई, कुंडीपुरा, देहात और कोतवाली थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। चोरी की बाइक के नम्बर और चेचिस नम्बर बदलकर वे बेचने की मंशा से फिरोज के भानादेही घोघरा रोड स्थिति खेत में बने मकान में छिपाकर रखते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर १५ लाख रुपए कीमत की २१ बाइक जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

इस टीम ने किया खुलासा-

बाइक चोरी के आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई मनोज बघेल, एएसआई मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, मानसिंह बघेल, दिलीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, शिवराम उईके, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव,अखिलेश पन्द्रे और सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह शामिल है।

Created On :   20 Jan 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story