छिंदवाड़ा: सीबीआई की दस्तक, एसएके नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले

सीबीआई की दस्तक, एसएके नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सीबीआई टीम ने शुक्रवार को काराबोह स्थित एसएके नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। यहां टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। सीबीआई टीम केे पहुंचने से कॉलेज में हडक़ंप का माहौल था। टीम ने कॉलेज बिल्डिंग के साइज से लेकर छात्रों और टीचर्स की संख्या के अलावा फीस संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है। इसी क्रम में सीबीआई टीम छिंदवाड़ा पहुंची है।

बताया जा रहा है कि २०२० में नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़े मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके आधार पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसी संबंध में शुक्रवार को टीम काराबोह स्थित एसएके नर्सिंग कॉलेज पहुंची थी। टीम द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत भौतिक सत्यापन करके पता लगाया कि कॉलेज की बिल्डिंग का एरिया, कितने क्लास रूम-लैब है, टीचर्स की संख्या क्या है। इसी के साथ कॉलेज में डिप्लोमा और डिग्री के कितने विद्यार्थी अध्ययनरत है। इन सभी दस्तावेजों की जांच की गई। सीबीआई देर शाम तक कॉलेज के दस्तावेज खंगालती रही। हालांकि टीम के सदस्यों ने चर्चा से इनकार कर दिया।

बैंक और राजस्व की टीम भी शामिल

सीबीआई टीम के साथ राजस्व विभाग से पटवारी और बैंक के मैनेजर भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पटवारियों के माध्यम से कॉलेज की बिल्डिंग एरिया का भौतिक सत्यापन कराया गया है। वहीं कॉलेज के लेखाजोखा की जांच बैंक स्टाफ द्वारा की गई।

नर्सिंग विद्यार्थियों की नहीं हुई परीक्षा-

एसएके नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक बीएससी नर्सिंग के २४० और जीएनएम के १२० स्टूडेंट है। पिछले चार साल से किसी की परीक्षाएं नहीं ली गई है। ऐसे में कई स्टूडेंट कॉलेज छोडक़र जा चुके है। कॉलेज में अध्ययन कार्य के लिए ३० शिक्षक कार्यरत है।

अन्य कॉलेजों की भी होगी जांच-

शुक्रवार को एसएके नर्सिंग कॉलेज की जांच की गई। बताया जा रहा है कि टीम शनिवार को सरकारी नर्सिंग कॉलेज की जांच करेगी। सीबीआई टीम जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौपेंगी।

Created On :   16 Dec 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story