मोहखेड़ बीईओ ऑफिस में गोलमाल, बीस लाख से ज्यादा का हो गया अनियमित भुगतान

मोहखेड़ बीईओ ऑफिस में गोलमाल, बीस लाख से ज्यादा का हो गया अनियमित भुगतान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहखेड़ में वित्तीय अनियमितता, पात्रता से अधिक कर्मचारियों को भुगतान, बाबू के द्वारा सरकारी मद की राशि खुद के खातें में डालने जैसे गोल-माल की शिकायत पर जांच चल रही है। पिछले आठ अगस्त से चल रही जांच के बाद शुक्रवार को जबलपुर संचालनालय कोष एवं लेखा विभाग ज्वाइंट डायरेक्टर रोहित सिंह कौशल भी जबलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने भी दिन भर जांच कर दस्तावेजों का परीक्षण किया। अब तक हुई जांच के दौरान बीस लाख रुपए से ज्यादा के वित्तीय अनियमित्ता और अनियमित भुगतान की बात सामने आ रही है। जांच में गोलमाल तरीके से किए गए भुगतान की प्राथमिक जांच में मिली अनियमितता के बाद आगे भी यह जांच चलेगी।

जांच में अब तक यह बात आई सामने

जांच में ३८ कर्मचारियों को मिलने वाला मकान किराया भत्ते के रूपए में पात्रात से अधिक भुगतान किया जाना पाया गया है। जांच टीम की ओर से अब अधिक भुगतान की गणना की जा रही है।

मकान किराया भत्ते का अधिक भुगतान किया गया है जिसमें से अब तक २८ कर्मचारियों के द्वारा ९ लाख ७७ हजार ४४ रुपए चालान द्वारा राज्य की संचित निधि में जमा किया गया है।

कर्मचारियों को अन्य भत्ते के रुप में पात्रता से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।

एक ही बैंक खाते से एक से अधिक वेंडर बनाकर दो पृथक-पृथक व्यक्तियों को भुगतान किया गया है। जांच में ऐसे तीन प्रकरण सामने आए है।

एक ही वेंडर से एक व्यक्ति को दो बैंक खातों में भुगतान किए जाने का एक प्रकरण सामने आया है।

वित्तीय वष्र २०२१-२२ में कार्यालय द्वारा फर्नीचर उपकरण का अनियमित क्रय करने का मामला आया है जिसकी जांच चल रही है।

क्लर्क के द्वारा अपने बैंक खाते में एक कर्मचारी के मृत्यु उपरांत मिलने वाले हितलाभों को अपने बैंक खाते में तकरीबन ५ लाख २५ हजार रुपए जमा कर गबन करना पाया गया है।

इनका कहना है

शासन के निर्देश पर मोहखेड़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस दिनों से जांच चल रही है। संयुक्त संचालक मप्र शासन वित्त विभाग आठ अगस्त से जांच कर रही है जहां पर तकरीबन २० लाख रुपए एचआरए और अन्य भत्त्तों की राशि पात्रता से ज्यादा भुगतान किया गया है। इसमें ९ लाख ८० हजार रुपए की रिकवरी हो चुकी है।

- रोहित सिंह कौशल, संयुक्त संचालक, वित्त विभाग जबलपुर

Created On :   19 Aug 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story