खूनी संघर्ष... पीट-पीटकर युवक की हत्या, पिता व दो भाई घायल, विरोध में परिजनों ने किया चक्काजाम

- चौरई के लक्खापिपरिया की वारदात, पुलिस ने आरोपियों को किया राउंडअप

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम लक्खापिपरिया में गुरुवार रात पुरानी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के दौरान लाठी और पत्थरों से मारपीट में एक युवक, उसके पिता और दो भाइयों को चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। वहीं पिता व दो भाइयों को भर्ती किया गया है। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 28 वर्षीय रामपाल पिता रतिराम वर्मा मोहल्ले में एक चबुतरे पर बैठा था। पुरानी रंजिश के चलते अभिषेक वर्मा और उसके साथियों ने रामपाल से विवाद किया था। विवाद के दौरान अभिषेक और उसके साथियों ने लाठी व पत्थर से रामपाल पर हमला कर दिया। विवाद होता देख रामपाल को बचाने पिता रतिराम वर्मा, भाई नेपाल और जयपाल पहुंचे थे। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में चारों को गंभीर चोट आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। रास्ते में रामपाल वर्मा की मौत हो गई। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

चक्काजाम कर जताया विरोध, कार्रवाई की मांग-

मृतक के परिजन व परिचितों ने अन्नूपूर्णा लॉन के समीप चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही बरती है। लगभग एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

पांच आरोपियों को किया राउंडअप-

मृतक के परिजनों के भारी विरोध के बाद पुलिस ने घटना में शामिल अभिषेक, मोहित, पवन, शिवम और रामदास को पुलिस ने राउंडअप किया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   1 Sept 2023 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story