बड़ा हादसा, स्टाप डेम में डूबे भाई-बहन, मौत रेस्क्यू कर निकाले शव

बड़ा हादसा, स्टाप डेम में डूबे भाई-बहन, मौत रेस्क्यू कर निकाले शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम धतुरिया में गुरुवार को एक दुु:खद हादसा सामने आया। यहां डेम में डूबने से भाई और बहन की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर भाई बहन का शव पानी से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि ग्राम धतुरिया में साहीवाला डेम है। गुरुवार को १२ वर्षीय संतोषी पिता महतू इवनाती और उसका भाई १८ वर्षीय रामदास इवनाती मां रूक्खोबाई के साथ खेत गए थे। सुबह लगभग ११ बजे संतोषी और रामदास मवेशी चराने डेम के समीप गए थे। दोपहर लगभग १ बजे सभी मवेशी वापस आ गए। संतोषी और रामदास के वापस न आने पर मां रूक्खोबाई ने उनकी तलाश की, इस दौरान संतोषी की चप्पल डेम के बाहर दिखाई दी। ग्रामीणों ने डेम में उतरकर बच्चों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।

हादसे को लेकर जताई जा रही संभावनाएं-

पुलिस व परिजन संभावना जता रही है कि मवेशी डेम में चले गए होंगे। जिन्हें बाहर निकालने भाई-बहन पानी में उतरे और गहराई में चले गए। वहीं दूसरी संभावना है कि भाई-बहन पानी पीने डेम में उतरे और हादसे का शिकार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चार बहनों का एक भाई था रामदास-

धतुरिया निवासी महतू इवनाती ने पुलिस को बताया कि उसकी चार बेटियां रामवती, श्यामकली, रामकली, संतोषी और एक बेटा रामदास है। संतोषी सबसे छोटी बेटी थी। गुरुवार को पानी में डूबने से रामदास और संतोषी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   19 Aug 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story