छिंदवाड़ा: रास्ता रोककर युवकों पर हमला, धारदार हथियार से वार

रास्ता रोककर युवकों पर हमला, धारदार हथियार से वार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित द करन होटल के सामने ऑटो सवार युवकों पर हमले की वारदात सामने आई है। मारपीट के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। विवाद में तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

घायल अकबरी मस्जिद के सामने छोटा इमामवाड़ा निवासी हस्सन पिता अली खान ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह इमरोज, हसनेन, हमजा, आलम, अदनान के साथ ऑटो से सीमेंट लेकर इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के समीप बन रही कॉलोनी गए थे। सीमेंट छोडक़र वे वापस लौट रहे थे, तभी थुनियाभांड के कुछ युवकों ने उनकी ऑटो रोकने का प्रयास किया। जब उन्होंने ऑटो नहीं रोकी तो युवकों ने गाड़ी की कांच तोड़ दी। कांच टूटने के बाद भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से आगे निकल गए। थुनियाभांड के युवकों ने पीछाकर द करन होटल के सामने उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने सूरज पिता रघुवीर सिंह समेत पांच से सात अन्य युवकों के खिलाफ धारा ३४१, २९४, ३२३, ४२७, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   16 Oct 2023 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story