- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा के बटकाखापा के अलावा...
पन्ना: छिंदवाड़ा के बटकाखापा के अलावा नरसिंहपुर जिले में हो रही तस्करों की तलाश
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व वनमंडल के अंतर्गत अमरवाड़ा वन क्षेत्र के बटकाखापा के में आने वाले बांका तिराहे में पकड़ाई तेंदुए की खाल मामले में वन विभाग की टीम ने जांच तेज कर दी है। इसके लिए पूर्व वनमंडल और एसटीएफ की दो टीम बनाई है जो तेंदुए की जब्त खाल के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके पहले वन विभाग की टीम ने जिन तीन आरोपियो को पकड़ा है उनसे पूछताछ के अलावा इनकी मोबाइल हिस्ट्री को तलाश रहे है। इसके अलावा अब तक जांच में जो बात सामने आई है उसमें छिंदवाड़ा के बटाकखापा क्षेत्र के अलावा टीम नरसिंहपुर जिले में जांच करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार दोनों टीम इन क्षेत्रों में पहुंचकर पूछताछ कर रही है जहां मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ह
डॉग स्क्वॉड की ली जा रही मदद
आरोपियों की तलाश में मोबाइल की कॉल हिस्ट्री के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड टीम भी आरोपियों के पहुंचने में जुटी है। अधिकारियों की माने तो मोबाइल कॉल हिस्ट्री से परत खुल सकती है जिसमें तेंदुए के शिकार के साथ अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकते है।
यह है मामला
वनवृत्त सिवनी और पूर्ववनमंडल छिंदवाड़ा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तेंदुए की खाल पूर्व बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ा था। रविवार-सोमवार दरमियानी रात तकरीबन तीन बजे दोपहिया वाहन से तीन आरोपियों द्वारा दो तेंदुए की खाल सहित अन्य सामग्री को बरामद किया गया। तीनों आरोपी बटकाखापा के आसपास क्षेत्रों के हैं। वन विभाग की टीम खरीददार बनकर आरोपियों से खाल लेने पहुंची थी जहां अमरवाड़ा के बांका तिराहा के पास तीन आरोपियों को धर दबोचा। सिवनी वनविभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिवनी और छिंदवाड़ा पूर्ववनमंडल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपी बटकाखापा के ही ओझलढाना, मटिया और चुरीसाजवा के निवासी है।
इनका कहना है
पकड़ाए तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इसके अलावा एसटीएफ और पूर्व वनमंडल की दो अलग-अलग टीम बनाई गई है जो नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के बटकाखापा क्षेत्र में जांच कर रही है।
- ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव, डीएफओ, पूर्ववनमंडल
Created On :   29 Nov 2023 12:17 PM IST