34 डिग्री तापमान, 79.59 फीसदी मतदान

34 डिग्री तापमान, 79.59 फीसदी मतदान
पहले चरण की छह लोकसभा सीटों में छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटिंग, आदिवासी अंचल फिर टॉप पर, 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद, अब 4 जून को होगी मतगणना

छिंदवाड़ा। 34.8 डिग्री तापमान के बीच छिंदवाड़ा के मतदाताओं ने मतदान में गजब का उत्साह दिखाया। पहले चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें 79.59 फीसदी मतदान के साथ छिंदवाड़ा टॉप पर है। हालांकि ये वोटिंग परसेंटेज 2019 में हुए लोकसभा और हाल ही में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में कम है। अब परिणाम के लिए जिले की जनता को 46 दिनों का इंतजार करना होगा। मतगणना 4 जून को स्थानीय पीजी कॉलेज में होगी।

शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग कई मतदान केंद्रों में 7 बजे तक भी जारी रही। इस बीच छुटपुट घटनाएं मतदान के दौरान सामने आई। जिले में कुल 16 लाख 32 हजार 190 मतदाताओं में से 12 लाख 99 हजार 9 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें से 6 लाख 66 हजार 178 पुरुष और 6 लाख 32 हजार 819 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। वोटिंग के बाद छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव मैदान में डटे 15 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। परिणाम के लिए इन्हें 46 दिन का इंतजार करना होगा।

Created On :   19 April 2024 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story