- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ११९ वारंटियों को दबोचा, १८० बदमाशों...
कॉम्बिंग गश्त: ११९ वारंटियों को दबोचा, १८० बदमाशों से की पूछताछ
![११९ वारंटियों को दबोचा, १८० बदमाशों से की पूछताछ ११९ वारंटियों को दबोचा, १८० बदमाशों से की पूछताछ](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399939-whatsapp-image-2025-02-02-at-230321.webp)
- ११९ वारंटियों को दबोचा
- १८० बदमाशों से की पूछताछ
Chhindwara News: जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीमों ने पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त कर एक रात में ११९ स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तार किया है। इसके अलावा १८० गुंडे, बदमाशों, जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों के घरों में दबिश देकर पूछताछ की गई।
एसपी अजय पांडे के निर्देश पर शनिवार रात जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस टीम ने २० स्थाई और ९९ गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है। इसके अलावा ९५ गुंडे, ७१ निगरानी बदमाश, ०२ जिला बदर और जेल से रिहा १२ आरोपियों से पूछताछ की गई। इसी के साथ ४२ कबाडिय़ों की चैकिंग की गई। वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने ०७ गुम इंसान की तलाश कर उन्हें परिजनों को सौंपा।
१५ अवैध शराब कारोबियों को पकड़ा-
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने १५ अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों से ९० लीटर कच्ची शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक रात में हुई कार्रवाई...
स्थाई वारंटी- २०
गिरफ्तारी वारंटी- ९९
बदमाशों की चैकिंग- १८०
आबकारी कार्रवाई- १५
कबाडिय़ों की चैकिंग- ४२
Created On :   3 Feb 2025 4:48 PM IST