बिपरजॉय का असर, पेट्राेल पंप ड्राय

बिपरजॉय का असर, पेट्राेल पंप ड्राय
गुजरात से नहीं हो पा रही माल की आपूर्ति

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गुजरात में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान ने मचाए कहर का असर महाराष्ट्र में भी देखने मिल रहा है। गुजरात के जामनगर स्थित नायरा रिफायनरी से इंधन की आपूर्ति नहीं होने के चलते एचपी, रिलायन्स, नायरा के पंपों पर पेट्रोल, डीजल की भारी किल्लत नजर आ रही है। ऐसे में रविवार को चंद्रपुर जिले के कई एचपी, रिलायन्स, नायरा के पेट्रोल पंप पर इंधन नहीं होेने के चलते बंद रहे। इस कारण वाहन धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आयओसी, बीपीसीएल जैसी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप शुरू रहने से नागरिकों ने राहत की सांस ली।

चंद्रपुर के कुछ पेट्रोल पंप संचालकों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि, गुजरात के नायरा रिफायनरी से एचपी, रिलायन्स, नायरा जैसी कंपनियों के पंपों पर माल की सप्लाई होती है। सर्वाधिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों में माल आता है किंतु विगत दिनों गुजरात में आए बिपरजॉय तूफान के कारण सप्लाई रुक गई है। रेलवे विभाग ने बंद की रेलवे लाइन भी जल्द सुचारू करने की उम्मीद है, जिससे 2-4 दिनों में किल्लत दूर होने की संभावना है। माल की नियमित सप्लाई होने पर पेट्रोल पंप भी नियमित शुरू हो जाएंगे। एक पेट्रोल पंप धारक ने बताया कि, रविवार को कुछ पेट्रोल पंपों को ताड़ाली स्थित डिपो से पेट्रोल की आपूर्ति की गई।

Created On :   19 Jun 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story