- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के सदागड़ हेटी में हो रहा...
Chandrapur News: चंद्रपुर के सदागड़ हेटी में हो रहा 2400 यूनिट बिजली का निर्माण

- चंद्रपुर जिले का पहला "सौर गांव' बना सदागड़
- 20 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित
Chandrapur News सावली तहसील के सदागड़ हेटी गांव ने प्रतिमाह 2400 यूनिट बिजली तैयार कर जिले का पहला सौर गांव घोषित होने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही 19 घर और एक स्कूल वाला यह गांव जिले का पहला ऐसा गांव है जो बिजली के लिए आत्मनिर्भर हो गया है।
मुख्य अभियंता हरीश गजभे, अधीक्षक अभियंता संध्या चिवंडे के लगातार प्रयास, जिलाधिकारी के प्रतिसाद, जिला नियोजन सर्वसाधारण योजना से प्रशासकीय मंजूरी और निधि वितरण आदेश, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामपंचायत) मीना सालुंके की मदद से महावितरण मूल उपविभाग के उपकार्यकारी अभियंता चंदन चौरसिया की सारी टीम और दी महाराष्ट्र अर्बन को-ऑप. क्रेडिट सोसाइटी लि. चंद्रपुर के प्रबंधक सूरज बोमावार के तत्काल प्रतिसाद से ग्रामीणों को कर्ज उपलब्ध करा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सावली तहसील के सादागड हेटी गांव जिले का पहला "सौर गांव' बना है।
सोमवार 31 मार्च को उद्घाटन के अवसर कार्यकारी अभियंता चंद्रशेखर दारवेकर, मूल के उपविभागीय अधिकारी चंदन चौरसिया, चंद्रपुर मंडल के उपकार्यकारी अभियंता विजयकुमार राठोड, मूल उपविभाग के सभी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।सादागड़ हेटी गांव मूल से 10 किमी दूरी पर सावली तहसील के टेकाड़ी गट ग्रापं अंतर्गत है। गांव में एक पाठशाला और कुल 19 घर हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त योजना के लिए प्रति किलोवॉट 30 हजार रुपए अनुदान का लाभ लेकर यहां के 19 घरों की छत पर प्रति 1 किलोवाट सौर परियोजना स्थापित की है। इसके अलावा, स्कूल के लिए 1 किलोवाट की स्वतंत्र सौर परियोजना (बिना सब्सिडी के) स्थापित की गई है।
इसके साथ ही कुल 20 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे प्रतिमाह औसतन 2400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।शत प्रतिशत सौरग्राम करने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 मार्च को हुई चर्चा में जिप सीईओ चंद्रपुर के माध्यम से प्रस्ताव भेजकर मंजूरी प्राप्त होते ही महज 20 दिनों में महावितरण मूल उपविभाग व सोलर एजंेसी ने साकारात्मक प्रतिसाद दिया । महाराष्ट्र अर्बन को-ऑप, सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराये कर्ज से सादागड़ हेटी जिले का पहला सौरगांव बन गया है।
Created On :   1 April 2025 7:27 PM IST