- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मुख्यमंत्री की चाची ही सरकार पर...
Chandapur News: मुख्यमंत्री की चाची ही सरकार पर नाराज, आंदोलन करने की दी चेतावनी

- सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस
- क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से है नाराज
Chandapur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चाची तथा पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार से नाराज है। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सुनने में भले ही, अजीब लगेगा कि भतीजा सीएम है और चाची को किसी मांग के लिए आंदोलन करने की नौबत आन पड़ी है। दरअसल हुआ यूं कि, चंद्रपुर जिले में रेत घाटों की नीलामी नहीं होने के चलते विकास कामों के साथ-साथ निजी निर्माण कार्यों पर असर पड़ रहा है। विशेषकर घरकुल लाभार्थियों के घरकुल के निर्माण रेत के अभाव में अधर में पड़े हैं।
वहीं, दूसरी ओर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से शुरू है। गरीब लोग चाहकर भी अधिक पैसे देकर अवैध रेत खरीद नहीं सकते। वैध व सस्ते दर में रेत की राह देखते-देखते उन्हें घर कब नसीब होगा? यह सवाल उन्हें सता रहा है। जानकारी के अनुसार मूल तहसील के कुछ गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्या सीएम की चाची शोभा फडणवीस को बतायी।
समस्याओं को देखते हुए शोभा फडणवीस ने विविध गांवों के लोगों को लेकर बुधवार को मूल उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंची। जहां एसडीओ से मौखिक चर्चा की, लेकिन रेत का मामला सरकार स्तर पर होने के चलते इस विषय पर कुछ भी करने के लिए प्रशासन ने असमर्थता दर्शायी। जिससे उन्होंने जिलाधिकारी विनय गौड़ा से इस बारे में बात की। जिलाधिकारी ने कहा कि, जिले में सिर्फ चार रेत घाट है, जो सरकारी योजनाओं के काम के लिए आरक्षित है। इस पर फडणवीस ने कहा कि, घरकुल भी सरकारी योजना है। सरकारी काम के लिए अगर रेत उपलब्ध हो सकती है, तो घरकुल के लिए क्यों नहीं?
आम गरीब लोग रेत के लिए बिचारे कहा जाएंगे। घरकुल निर्माण के लिए तत्काल रेत उपलब्ध कराए अन्यथा सप्ताहभर में आंदोलन करने की चेतावनी फडणवीस ने दी है।
Created On :   29 March 2025 3:46 PM IST