Chandrapur News: चंद्रपुर के बिना महाराष्ट्र का विकास संभव नहीं : मुनगंटीवार

चंद्रपुर के बिना महाराष्ट्र का विकास संभव नहीं : मुनगंटीवार
  • फिर एक बार अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी सामने आयी
  • पूरी शक्ति से चंद्रपुर के विकास के लिए जोर लगाने की अपील

Chandrapur News भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार की फिर एक बार अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी सामने आयी है। कोरपना में आदिवासी लोककला महोत्सव में सूचना तकनीकी व सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार, आदिवासी मंत्री व जिले के पालकमंत्री डॉ. अशोक उईके के समक्ष उन्होंने कहा कि चंद्रपुर के बिना महाराष्ट्र का विकास संभव नहीं है।

चंद्रपुर को माइनस किया तो महाराष्ट्र के विकास में जवाब शून्य आएगा। चंद्रपुर का एक जोड़ा तब ही दस नंबरी विकास होगा। इसलिए पूरी शक्ति से चंद्रपुर के विकास के लिए जोर लगाने की अपील उन्होंने की। बता दें कि, कैबिनेट मंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार को फडणवीस सरकार में स्थान नहीं मिलने के चलते समय-समय पर उनकी नाराजगी विविध माध्यमों से सामने आ चुकी है।

उस समय सीएम व भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा बताया गया था कि, मुनगंटीवार को पार्टी आलाकमान अन्य जिम्मेदारी देनेवाली है परंतु सरकार बनकर 100 दिन भी बीत चुके हैं, आश्वासन पर कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में सोमवार रात को मुनगंटीवार का आया उक्त बयान भी उनकी नाराजगी की ओर इशारा करता है, ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू है।

Created On :   2 April 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story