अनदेखी: कछुआ गति से चल रहा जलापूर्ति योजना का कार्य, गर्मियों में होगी पानी की दिक्कत!

कछुआ गति से चल रहा जलापूर्ति योजना का कार्य, गर्मियों में होगी पानी की दिक्कत!
  • मामला ठाणा पेट्रोल पंप का
  • जल जीवन मिशन और शासन-प्रशासन की अनदेखी
  • कार्रवाई करने समिति गठित

डिजिटल डेस्क, जवाहर नगर (भंडारा). ‘जल जीवन मिशन, हर घर जल’ अंतर्गत चार करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपए की लागत से ठाणा में पेय जलापूर्ति योजना वर्ष 2022 में मंजूर हुई। इस योजना को मार्च 2024 तक पूर्ण करना था, पर कार्य धीमी गति से शुरू होकर अब तक 30 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं हुए हैं। ग्रीष्मकाल में नागरिकों को पानी मिलना असंभव लग रहा है। वरिष्ठ विभाग व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के व्दारा ‘जल जीवन मिशन, हर घर जल’ इस योजना अंतर्गत ठाणा पेय जलापूर्ति योजना को ग्रामसभा में 21 सितंबर 2022 को मंजूर की गई। यह चार करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपए कीमत की जलापूर्ति योजना है। इसमें केंद्र की निधि दो करोड़ 49 लाख 85 हजार और राज्य की निधि दो करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपए हैं। जलापूर्ति योजना में एक लाख 35 हजार लीटर व 45 हजार लीटर क्षमता व 12 मीटर ऊंचाई के दो स्वतंत्र पानी की टंकी है। 50 हजार लीटर क्षमता का एक कुआं, प्रमुख पाइपलाइन, गांव के अंतर्गत वितरण व्यवस्था, 15 बीएचपी क्षमता की मोटर व 12 केवी क्षमता के सोलर पंप का समावेश है। संपूर्ण निर्माण कार्य होने के बाद तीन महीने खुद ठेकेदार पेयजल योजना प्रात्यक्षिक के रूप में चलाकर दिखाने वाला है। वर्तमान में ग्रामपंचायत कार्यालय के पीछे सीमेंट के चार खंभे निर्माण बनाए गए हंै। विवेकानंद कॉलनी का खुदाई कार्य शेष है।

कार्रवाई करने समिति गठित

पुरुषोत्तम कांबले, सरपंच व स्थानीय जलापूर्ति समिति अध्यक्षआनेवाले 30 मार्च को जलापूर्ति के कार्य पूर्ण करने की अवधि पूरी हो रही है। जिप की आमसभा में जलापूर्ति के कार्य में देरी होने की जानकारी दी गई। इसमें तहसीलदार की अध्यक्षता में देरी होने का कारण व इस पर कार्रवाई करने एक समिति गठित की गई है। ठेकेदार को दो पत्र दिए हैं।

सही तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए

एफ.एल. बघेले, जूनियर इंजीनियर, ग्रामीण पेयजल योजना, जि.प. उपविभाग के मुताबिक पेयजल योजना का काम करते समय सड़क पर मिट्टी फैलायी गई थी। पाइप डालने के लिए सड़क खुदाई की गई थी। इसलिए सही तरीके से सारा काम करने के आदेश दिए हैं। काम को रोकने या बंद करने नहीं कहा है। केवल पेयजल योजना का काम करते समय किसी को परेशानी न हो इसकी सूचना दी है।


Created On :   1 Feb 2024 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story