भंडारा: हजारों आंगनवाड़ी कर्मचारियों का जिप पर निकला मोर्चा

हजारों आंगनवाड़ी कर्मचारियों का जिप पर निकला मोर्चा
  • जिप पर निकला मोर्चा
  • हजारों आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, भंडारा. आयटक से जुड़ी आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन व आंगनवाड़ी कर्मचारी सभा की ओर से हजारों आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने भंडारा के बस स्थानक से जिला परिषद तक भव्य मोर्चा निकालकर 4 दिसंबर से किए जाने वाले राज्यस्तरीय हड़ताल का ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी विविध मांगों के लिए हड़ताल करने वाली है। इस संबंध में ज्ञापन जिला परिषद की महिला व बालकल्याण अधिकारी मनीषा कुरसुंगे को सौंपा गया। यह मोर्चा आयटक भंडारा के एच. उके, आंगनवाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्षा कॉ. सविता लुटे, आंगनवाड़ी कर्मचारी सभा की अध्यक्षा कृष्णा भानारकर, मंगला गजभिए, अल्का बोरकर, रिता लोखंडे, मंगला रंगारी, रेखा टेंभुर्णे, गौतमी मंडपे, दिव्या पडोले ने किया।

आंगणवाडी कर्मचारियों ने प्रति माह पेंशन देने, न्यूनतम वेतन देने समेत विविध मांग की। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का बड़ी आंगनवाड़ी में बदलाव करने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, यात्रा भत्ता देने की मांग की।जिला परिषद की महिला व बालकल्याण अधिकारी मनिषा कुरसुंगे ने आंगणवाडी कर्मचारियों से मिलकर मांगों का ज्ञापन स्वीकार किया।

Created On :   1 Dec 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story