- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- तुमसर का 14 कि.मी. तक होगा विस्तार,...
Bhandara News: तुमसर का 14 कि.मी. तक होगा विस्तार, दायरे में आएंगे 12 गांव

- तुमसर शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी
- शासन का शहर की सीमा वृद्धि का ऐतिहासिक फैसला
Bhandara News अनेक वर्षों से लंबित तुमसर नगर परिषद की सीमावृध्दि की अधिसूचना महाराष्ट्र शासन ने 16 अप्रैल 2025 को घोषित की है। नगर विकास विभाग के राजपत्रता की अधिसूचना प्रसिध्द की गई। महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत व औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 अंतर्गत धारा 6 अनुसार शासन ने शहर की सीमा वृद्धि का ऐतिहासिक फैसला लिया।
इस फैसले से तुमसर शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अधिसूचना से तुमसर नगर परिषद क्षेत्र में 7.76 चौ. कि. मी. से सीधे 14.42 चौ. कि. मी. तक वृद्धि होगी। नए शामिल होने वाले भाग में नागरी सुविधा स्वच्छता, पेयजलापूर्ति, मार्ग, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था प्रभावित तरिके से लागू की जाएगी। इससे सर्वांगीण एवं संतुलित विकास करना संभव होगा। तुमसर नगर परिषद की सीमावृध्दि का प्रस्ताव वर्ष 2021 से लंबित था। इस प्रस्ताव के लिए विधायक राजू कारेमोरे ने लगातार प्रयास किए।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार से संवाद कर यह मुद्दा शासन के सामने रखा। तत्कालीन मुख्याधिकारी सिध्दार्थ मेश्राम ने यह प्रस्ताव तैयार कर सीमावृध्दि के प्रस्ताव को शुरूआत की थी। शहर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की विकास निधि की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है। ब वर्ग के नगर परिषद वाली तुमसर के लिए निधि गेम चेंजर साबित होगी।अनुसूची ब अनुसार पिपरा, झारली, येरली, डोंगरला, बोरी, नवरगांव, सिवनी, तुडका, तामसवाडी, मांगली, हसारा, मेहगांव इन गांवों को गुट नगर परिषद के नए सीमा वृद्धि में शामिल किया गया है। इससे शहर का विकास अधिक व्यापक व समावेशक होगा।
तुमसर की प्रगति का नया अध्याय : तुमसर के विकास में सीमावृद्धि यह टर्निंग प्वाॅइंट साबित होगी। इसके लिए निरंतरता से प्रयास शुरू थे। इसकी मुझे खुशी है। तुमसर की प्रगति का यह नया अध्याय है। तुमसरवासियों के विश्वास को न्याय मिलेगा। नगर परिषद की सीमावृध्दि से शहर के सर्वांगीण विकास का मार्ग खुला होगा।-राजू कारेमोरे, विधायक, तुमसर-मोहाडी क्षेत्र
Created On :   24 April 2025 3:54 PM IST